Lucknow-Unnao MLC Chunav 2022: लखनऊ उन्नाव एमएलसी सीट के लिए मतदान शनिवार को हो रहा है. लखनऊ-उन्नाव परीक्षेत्र सीट के लिए होने वाले चुनाव में 4000 से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ. यह शाम चार बजे तक चलेगा. सुबह 10 बजे तक लखनऊ-उन्नाव सीट पर 25.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
बता दें कि लखनऊ और उन्नाव सीट के लिए मैदान में केवल दो ही उम्मीदवार हैं. भारतीय जनता पार्टी से रामचंद्र प्रधान दावेदारी पेश कर रहे हैं तो समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन अपनी सीट बचाने के लिए मैदान में हैं. नामांकन के बाद केवल दो ही प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कार्यालय जिला पंचायत पहुंच कर विधानपरिषद द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया था. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि लखनऊ में पांच जोनल और दस सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उन्नाव में छह जोनल और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. साथ ही उन्नाव में 17 और लखनऊ में दस कुल 27 माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती भी की गई है. इसके साथ ही सभी बूथों पर निरंतर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. लखनऊ में कुल दस बूथ बनाए गए हैं.