Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 10 मार्च को मतगणना होनी है. इसके तुरंत बाद बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एएमयू कोर्ट और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चुनाव होंगे. वहीं, एएमयू को 1 मार्च से चरणबद्ध तरीके से खोलने की घोषणा हो चुकी है.
यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को है, जिसके बाद आचार संहिता हट जाएगी. एएमयू प्रवक्ता प्रो शाफे किदवई ने बताया कि आचार संहिता हटते ही, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की प्रमुख बॉडी एएमयू कोर्ट और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चुनाव कराए जा सकते हैं. वैसे भी 1 मार्च से एएमयू को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है, उससे पहले 21 फरवरी से एएमयू का जेएन मेडिकल कॉलेज और जेडए डेंटल कॉलेज की क्लासेस भी ऑफलाइन शुरू हो रही हैं.
Also Read: UP Election: तीसरे चरण में मैनपुरी पर टिकी सबकी नजर, चारों विधानसभा सीट पर सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर
एएमयू कोर्ट में 193 सदस्य हाेते हैं, जिसमें से 50 फीसद से ज्यादा पद खाली हैं. इनमें चांसलर, प्रो-चांसलर, प्रो-वाई चांसलर, कोषाध्यक्ष, प्रोफेसर में से 2, एसोसिएट प्रोफेसर में से 3, असिस्टेंट प्रोफेसर में से 5, नान टीचिंग स्टाफ में से 5, पूर्व छात्रों के 25, डानर कैटेगरी के 10, आल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल काफ्रेेंस के पांच, मुस्लिम कल्चर कैटेगरी से 15 आदि कैटेगरी के पद हैं. पूर्व छात्रों में से चुने जाने वाले सदस्यों का चुनाव तो कई साल नहीं हुआ है. एएमयू छात्रों के 15 पद हैं, जो छात्र संघ चुनाव के बाद भरे जाते हैं. विभिन्न संकाय से 11 छात्र भी होते हैं.
एएमयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल में अस्थाई सदस्य चुने जाते हैं जिनमें से 50 फ़ीसदी पद अभी खाली है. एग्जीक्यूटिव काउंसिल में प्रो-वाइस चांसलर, कोषाध्यक्ष, कोर्ट के 6 सदस्य, चुने हुए यूनिवर्सिटी कर्मचारियों के 6, चुने हुए प्रोफेसर व रीडर के 2, चुने हुए लेक्चरर के 2, विजिटर द्वारा नामित 3 सदस्यों के पद खाली हैं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा