Gorakhpur News: गोरखपुर में पिछले 3 दिनों से निकल रही चटक धूप के कारण बदलते मौसम में भी उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल, जो वायुमंडलीय परिस्थितियां बन रही हैं उसके मुताबिक, 5 से 8 अक्टूबर के बीच गोरखपुर और आसपास के जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में 4 अक्टूबर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जम्मू व पश्चिमी पाकिस्तान से लेकर गुजरात और राजस्थान तक लौटते मानसून की एक रेखा बन रही है. बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य में एक निम्न वायुदाब क्षेत्र बना हुआ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 10000 से 18000 फीट की ऊंचाई पर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है. यही परिस्थितियां 5 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर के बीच वर्षा की वजह बन सकती हैं.
तेज धूप की वजह से गोरखपुर का तापमान औसत से अधिक रिकार्ड किया जा रहा है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 4 अक्टूबर से आसमान में बादल डेरा डालना शुरू कर देंगे. गोरखपुर में रविवार को अधिकतम तापमान की बात की जाए तो 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड किया गया जो औसत से अधिक व न्यूनतम तापमान से भी अधिक है.
इस समय अगर औसत तापमान की बात की जाए तो औसत तापमान के मानक पर अधिकतम तापमान 30 के करीब और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब होना चाहिए. गोरखपुर की आद्रता निरंतर 60 से 80% के बीच बनी हुई है.
रिपोर्टर- कुमार प्रदीप, गोरखपुर