वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर जारी विवाद और गहराता जा रहा है. इस वेब सीरीज को लेकर अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तलब किया. अब लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में इस वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें, इस मामले में मामले में डायरेक्टर अली अब्बास जाफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम की ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी स्टारर वेब सीरीज़ तांडव रिलीज होते ही विवादों से घिर गई है. अमेजन प्राइम में दिखाये जाने के बाद इससे खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें अपर्णा पुरोहित, वेब श्रृंखला ‘टंडव’ के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अन्य धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए शामिल हैं.
Lucknow: FIR registered at Hazratganj Kotwali against Amazon Prime's India head of original content Aparna Purohit, director of web series 'Tandav' Ali Abbas Zafar, its producer Himanshu Krishna Mehra, writer Gaurav Solanki and others for allegedly hurting religious sentiments.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2021
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने सीरीज बनाने वालों के खिलाफ हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है. उन्होंने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है. वहीं. बीजेपी नेता मनोज कोटक ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर तांडव वेब सीरीज पर पर बैन लगाने की मांग की है.
वेब सीरीज के पहले एपीसोड में हिन्दू देवी-देवताओं को बात करते हुए दिखाया गया है जिसमें उनकी बाषा काफी निम्न स्तर की है. इसी तरह कई जगह पर साम्पद्रायिक भावनाओं को भड़काने वाले संवाद भी शामिल हैं. इस सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है. बता दें, आईपीसी की धारा 153-ए, 295, 505 एक बी, 505 टू, 469,आईअी एक्ट 66, 66 एफ, 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
विवादित संवाद क्या है: बता दें, पूरा विवाद तांडव वेब सीरीज के पहले एपिसोड पर दिखाया एक सीन है. जिसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं. वो यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर किससे आपको आजादी चाहिए. उनके मंच पर आते ही एक शख्स नारायण-नारायण कहते हुए बोल रहा है, प्रभु कुछ कीजिए, रामजी के फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.
Posted by: Pritish Sahay