Lucknow News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का आगमन हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई कैबिनेट के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, सूत्रों के मुताबिक, आज ही मंत्रालयों का बंटवारा होना है. इसके लिए तैयारी भी पूरी हो चुकी है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा कब की जाएगी? इसे लेकर संशय बरकरार है.
दरअसल, राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरी पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. योगी के साथ उनके दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी शपथ ली. 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ समेत कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा होना है.
योगी सरकार 2.0 के 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्रियों में से किसे कौन-सा मंत्रालय दिया जाएगा. इसके लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है, फिलहाल, सरकार की ओर से इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
योगी सरकार 2.0 के 16 कैबिनेट मंत्रियों में स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना का नाम शामिल है. किस मंत्री को कौन-सा विभाग मिलेगा, यह तो योगी सरकार की ओर से जारी लिस्ट के बाद ही बता चल सकेगा.
Also Read: Lucknow News: राज्यपाल आनंदीबेन ने दिलाई रमापति शास्त्री को शपथ, बनें विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर
योगी सरकार 2.0 के 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में संदीप सिंह, धर्मवीर प्रजापति, नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना के बीच मंत्रालय का बंटवारा होना है.
Also Read: Yogi Cabinet: योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुफ्त राशन योजना को तीन माह के लिए बढ़ाया, मंत्रिपरिषद की पहली मुहर
योगी सरकार के 20 राज्य मंत्रियों में प्रतिभा शुक्ला, सुरेश राही मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, बृजेश सिंह, केपी मलिक, , सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार के बीच भी मंत्रालय का बंटवारा होना है.