19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: MLA डॉ अरुण कुमार के मंत्री बनने में उम्र बनी रोड़ा, BJP पूर्व मंत्री पर लगा सकती है दांव

योगी कैबिनेट में बरेली की 124 शहर विधानसभा से हैट्रिक लगाने वाले विधायक डॉ.अरुण कुमार सक्सेना का नाम भी तय था. मगर, अब उनकी उम्र मंत्री बनने में रोड़ा बनने लगी है. दरअसल, विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना...

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार-2 का गठन 25 मार्च को लखनऊ में होगा. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर नए मंत्रीमंडल के साथ शपथ लेंगे. इस मंत्रीमंडल में बरेली की 124 शहर विधानसभा से हैट्रिक लगाने वाले विधायक डॉ.अरुण कुमार सक्सेना का नाम भी तय था. मगर, अब उनकी उम्र मंत्री बनने में रोड़ा बनने लगी है.

कैबिनेट मंत्री बनने की राह में उम्र बनी रोड़ा

दरअसल, विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना की उम्र 73 वर्ष हो चुकी है. इसीलिए उनके नाम को मंत्रीमंडल से हटा दिया गया है. मगर, अब पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह का कैबिनेट मंत्री बनना तय माना जा रहा है. वह पिछली सरकार में कैबिनेट सिंचाई मंत्री थे. मगर, उनको कुछ वर्ष पूर्व हटा दिया गया था. उनकी उम्र भी 70 से कम है. विधानसभा चुनाव 2022 के नामांकन पत्र के मुताबिक पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह की उम्र 69 वर्ष है. वह पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने इस बार लगातार तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है.

संजीव अग्रवाल के भी मंत्री बनने को लेकर बरेली में चर्चा

हालांकि, बरेली से पहली बार विधायक बनने वाले नवाबगंज के विधायक डॉ. एमपी आर्य और कैंट से विधायक बनने वाले संजीव अग्रवाल के भी मंत्री बनने को लेकर बरेली में चर्चा है, लेकिन विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक भाजपा हाईकमान में बरेली से पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह के अलावा कोई भी नाम चर्चा में नहीं है. इस संबंध में विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना से बात करने की कोशिश की गई. मगर, उनका फोन नहीं उठने से संपर्क नहीं हुआ.

Also Read: योगी 2.0 के ‘शपथ ग्रहण समारोह’ में 24 घंटे पहले पहुंचेंगे कार्यकर्ता, जानें क्या है BJP का मेगा प्लान
-75+ नेताओं को हटाया था मंत्रीपद

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद 75+ नेताओं को मंत्री न बनाने के साथ ही संग़ठन के महत्वपूर्ण पद ने देने की बात कही थी.जिसके चलते 75 वर्ष से अधिक उम्र के लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी आदि को मंत्रीमंडल में जगह नहीं दी गई.इसके साथ ही शांता कुमार, बीसी खंडूरी, हुकुम देव, कारिया मुंडा, विजय चक्रवती, कलराज मिश्रा नजमा हेपतुल्ला को मंत्रीपद से हटा दिया था.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें