20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yogi Govt 2.0: आम लोगों के लिए आज बंद रहेगा शहीद पथ, शपथ ग्रहण के दिन लखनऊ में ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Yogi Adityanath Shapath Grahan : शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजधानी लखनऊ में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए भारी (मालवाहक) वाहनों के आने पर रोक रहेगी. जबकि शुक्रवार सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक भारी (मालवाहक) वाहनों के आने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. वहीं आम लोगों के लिए शहीद पथ बंद रहेगा.

Yogi Adityanath Shapath Grahan : उत्तर प्रदेश में आज इतिहास रचने जा रहा है. उत्तर प्रदेश (UP News) में आज योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा. बड़े वाहनों का डायवर्जन सुबह 7 बजे से, जबकि छोटे वाहनों का डायवर्जन सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा.

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजधानी लखनऊ में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए शुक्रवार को लखनऊ में भारी (मालवाहक) वाहनों के आने पर रोक रहेगी. जबकि शुक्रवार सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक भारी (मालवाहक) वाहनों के आने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. वहीं आम लोगों के लिए शहीद पथ बंद रहेगा. एंबुलेंस, स्कूल वाहन, शव वाहन को इमरजेंसी में इजाजत मिल सकती है. इसके चलते बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन प्लान बनाया गया है.

शहर में आने वाले के लिए ये होगी व्यावस्था

  • कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा से सरोजनीनगर, कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज से आगरा एक्सप्रेस-वे/सीतापुर की ओर अपने गतंव्य को जा सकेंगे.

  • रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ, अहिमामऊ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे,बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज से पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे, हैदरगंढ, होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

  • अयोध्या रोड बाराबंकी से भारी वाहन शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, अहिमामऊ की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाराबंकी रामसनेही घाट से बाया हैदरगंढ गोसाईगंज, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

  • 200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे से पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से चढकर गोमतीनगर की ओर जा सकेगा.

Also Read: योगी के शपथ ग्रहण समारोह में जबरदस्त होगी PM मोदी की एंट्री, जानें कहां उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर
शाहर से जाने के लिए ये व्यवस्था

  • शहर से बाराबंकी रोड की ओर जाने वाले वाहन हजरतगंज, बंदरियाबाग चौराहा से बाएं समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा से दाहिने मुड़कर कमता तिराहा, चिनहट तिराहा, बीबीडी होते हुए जा सकेंगे.

  • लखनऊ से सुल्तानपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट, तेलीबाग चौराहा, उतरेठिया अंडरपास चौराहा, पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा से दाहिने मुड़कर जेल रोड होकर जा सकेंगे.

  • शहर से रायबरेली रोड की ओर जाने वाले वाहन हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट, तेलीबाग चौराहा, उतरेठिया अंडरपास चौराहा, पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा होकर जा सकेंगे.

  • लखनऊ से कानपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट, तेलीबाग चौराहा से दाहिने बंगला बाजार चौराहा से सीधे बाराबिरवा चौराहा से बाएं मुड़कर कृष्णानगर, ट्रांसपोर्टनगर, नादरगंज तिराहा होकर जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें