Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को यूपी के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेंगे. इस बीच उनके दूसरे कार्यकाल के लिए एक नए नारे का बनाया गया है. राजधानी के शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी बड़े जोर-शोर से की जा रही है. नारा है, ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने को…‘ बता दें कि भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण के लिए भव्य स्तर की तैयारी जा रही है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता दिया गया है. प्रदेश के सभी उद्योगपतियों को इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए न्योता भेजा गया है.
दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बैठक हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक का मुख्य एजेंडा तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों पर चर्चा करना था. बैठक में भाजपा के प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष मौजूद थे. इस बीच उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की पहली कैबिनेट के चेहरों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. अब तक जो तस्वीर सामने आई है, उसके तहत कुल 45 की होगी योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट. इसमें पिछली सरकार के करीब 25 मंत्री रिपीट होंगे. हारने वाले मंत्रियों में से तीन मंत्री भी रिपीट किए जा सकते हैं.
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से 18वीं विधानसभा के नव निर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए सूचना भेजी गई गई है. सूचना पत्र में कहा गया है कि वे 25 मार्च 2022 को दोपहर 4 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है. नव निर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र विधानसभा सचिवालन के पटल कार्यालय से उपलब्ध कराया जाएगा. उस आमंत्रण पत्र की हार्ड कॉपी को साथ रखने पर ही आयोजन स्थल में प्रवेश दिया जाएगा. इस संबंध में सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.