Lucknow: योगी सरकार भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी की 98वीं जयंती को सबसे खास अंदाज में मनाने जा रही है. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर आज से ‘संकल्प अटल हर घर जल’ अभियान का आगाज किया जा रहा है.
इस दौरान ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनवाड़ी और पंचायतों में सप्ताह भर जल जागरूकता कार्यक्रम होंगे. इतना ही नहीं 25 दिसम्बर को हजारों ग्रामीणों को नल कनेक्शन का तोहफा भी दिया जाएगा. एक दिन में 98 हजार से अधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है. इस बारे में राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं.
25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेई की 98वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए एक दिन में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. इस संबंध में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र की उत्कृृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई ने ग्रामीण विकास का जो सपना देखा था उसको राज्य की योगी सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा गांव में निवास करने वाले जन-जन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के साथ ही उनको हर घर जल योजना के प्रति जागरूक करने की है.
प्रदेश में 24 से 31 दिसम्बर तक चलने वाले ‘संकल्प अटल हर घर जल’ जन जागरूकता सप्ताह में ग्रामीण परिवारों को अधिक से अधिक नल कनेक्शन देने के साथ जन जागरूकता के विविध आयोजन होंगे. स्कूलों के बच्चे जहां रैलियां निकालकर गांवों वालों को पानी की महत्ता बताएंगे.
इसके साथ ही स्कूलों में कला-निबंध और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. स्वयंसेवी संस्थाएं ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनवाड़ी और पंचायतों में महिला-पुरुषों की बैठक कराएंगे और उनको पानी बचाने की जानकारी देंगे साथ में योजना से होने वाले लाभ भी बताएंगे.