24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में ईंट से युवक का सिर कुचलकर हत्या, परिजनों ने दो साथियों पर लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

शहर के इज्जतनगर थाने के वीरसावरकर नगर निवासी कांता प्रसाद (45 वर्ष) कबाड़ बीनने का काम करता था.वह कबाड़ एकत्र करने के बाद इज्जतनगर के वीरसावरक नगर में एक कबाड़ी को कबाड़ देता था. इसके बाद वहीं पर सो जाता था.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में कबाड़ बीनने वाले युवक की उसके ही दो साथियों ने ईंट से कूचलकर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को हादसे के रूप में तब्दील करने के लिए शव सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक के परिजनों ने दोनों युवकों पर हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों साथियों को हिरासत में ले लिया.

परमवीर ने वहां मौजूद पप्पू से पूछा

शहर के इज्जतनगर थाने के वीरसावरकर नगर निवासी कांता प्रसाद (45 वर्ष) कबाड़ बीनने का काम करता था.वह कबाड़ एकत्र करने के बाद इज्जतनगर के वीरसावरक नगर में एक कबाड़ी को कबाड़ देता था. इसके बाद वहीं पर सो जाता था. कांता प्रसाद के साथ उसका छोटा भाई परमवीर भी कबाड़ा बीनने का काम करता था. भाई परमवीर ने बताया कि उसके भाई कांता प्रसाद की तबीयत खराब थी. वह उसे दवाई देकर चला आया. वह भाई के साथ कबाड़ बीनने को पहुंचा, तो कांता प्रसाद वहां नहीं था. परमवीर ने वहां मौजूद पप्पू से पूछा.

मामले की जांच शुरू कर दी

उसने बताया कि वह कबाड़ बीनने गया होगा. परमवीर ने कहा जब उसके भाई की रात को तबीयत खराब थी, तो वह कबाड़ बीनने कैसे चला गया. उसने कांता प्रसाद को तलाशने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद शाम सात बजे परिजनों के साथ थाना इज्जतनगर से फोन आया. उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पर जाकर देखा,तो अपने भाई का शव देखकर होश उड़ गए. पुलिस ने इस मामले में कांता प्रसाद के दोनों साथी शंकर व पप्पू को हिरासत में ले लिया. इसके बाद एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि ईंट से सिर कुचलकर हत्या की है.

Also Read: बरेली कैंट में ब्रिटिश सेना के सूबेदार बख्त खां ने किया था विद्रोह का आगाज, तब जली देश में क्रांति की अलख

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें