13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया में छात्र नेता हेमंत यादव के गांव पहुंचे अखिलेश यादव, श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश से लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली हुई है. प्रदेश सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या सत्ता के इशारों पर की गई है.

बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 27 मई दिन शनिवार यानि आज बलिया पहुंचे हुए है. अखिलेश यादव करीब दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर से छात्र नेता हेमंत यादव के गांव धड़सरा पहुंचे. इसके बाद अखिलेश यादव ने छात्र नेता हेमंत यादव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. अखिलेश यादव ने दिवंगत छात्र नेता के परिजनों से करीब 25 मिनट तक मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया तथा न्याय दिलाने की बात कही. अखिलेश यादव ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत की.

सत्ता के इशारों पर की गई छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश से लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली हुई है. प्रदेश सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या सत्ता के इशारों पर की गई है. सत्ता के संरक्षित गुंडों के द्वारा उभरते हुए छात्र नेता की हत्या की गई है. बलिया में पिछले सत्ता के संरक्षित लोगों के उत्पीड़न से आजिज आ कर एक व्यापारी नन्दलाल गुप्ता ने आत्महत्या कर ली. सरकार बताए कि इन संरक्षित आपराधियों को कौन पाल पोष रहा है. पूरे यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. पुलिस के सुरक्षा में अपराधी लोगों की हत्याएं कर रहे हैं. उन्होंने बेरोजगारी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि एक भी नौकरी युवाओं को नहीं मिली है. जबकि भाजपा सरकार हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने का वादा की थी. इसका क्या हुआ.

Also Read: अयोध्या में छत से गिरकर 10वीं की छात्रा की मौत, प्रिंसिपल-प्रबंधक और स्पोर्ट्स टीचर पर दुष्कर्म का केस दर्ज
पिछड़ों एवं दलितों का आरक्षण को खत्म करना चाहती भाजपा सरकार: अखिलेश यादव

नए संसद भवन के उद्घाटन में न जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कितना भी बड़ा भवन बना लीजिए. लेकिन, जब तक लोकतंत्र के मूल्यों को नहीं संजोया जाएगा तब तक भवन बन जाने से कोई फायदा नहीं होगा. भाजपा सरकार पिछड़ों एवं दलितों का आरक्षण को खत्म करना चाहती है. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार विधेयक ला कर लोकतंत्र का गला घोंट रही है. जिसका हम लोग विरोध करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में हम भाजपा को बुरी तरह से पराजित करेंगे. इस मौके पर पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी, अम्बिका चौधरी, मो.जियाउद्दीन रिजवी, नारद राय, राजमंगल यादव, सनातन पांडेय, रामजी यादव, देवनारायण यादव, विवेक सिंह, अंनत मिश्र, हिरामन यादव, भीष्म यादव सहित सैकड़ों सपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

25 मिनट तक चली वार्ता

शनिवार को दिवंगत छात्र नेता हेमंत यादव के परिजनों से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करीब 25 मिनट तक बंद कमरे में वार्ता की. छात्र नेता की मां ने रोते हुए न्याय की गुहार लगाई तो अखिलेश यादव ने पूरी तरह से मदद करने और हर संभव न्याय दिलाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें