13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Mandir: रामलला दिसंबर में गर्भगृह में होंगे विराजमान, तस्वीरों में दिखा भव्य रूप, स्पेशल टूर पैकेज शुरू

Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की तस्वीरें जारी की गई हैं, जिसमें मंदिर का भव्य स्वरूप नजर आ रहा है. इस वर्ष दिसंबर में रामलला को गर्भगृह में विराजमान कराया जाएगा. इसके लिए तेजी से कार्य पूरा कराया जा रहा है, वहीं राम जन्मभूमि परिसर में अब निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं.

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से जारी है. प्रथम तल की छत की ढलाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके साथ ही मंदिर भव्य आकार लेता नजर आ रहा है. रामलला इस वर्ष दिसंबर में गृभगृह में विराजमान होंगे. उनके दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु अभी से इंतजार कर रहे हैं.

आचार संहिता लागू होने से पहले होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

रामनगरी में भव्य राम मंदिर को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि इस वर्ष दिसंबर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी. रामलला की मूर्ति बाल स्वरूप की होगी. हालांकि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तारीख निर्धारित नहीं की गई है. लेकिन, दिसंबर में ये काम हो जाएगा. आम चुनावों को लेकर आचार सहिंता लागू होने से पहले मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी.

पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का इस्तेमाल

चंपत राय के मुताबिक गर्भगृह में पांच वर्षीय बालक के स्वरूप में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर के ऊपर के दूसरी और तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य जारी रहेगा. वहीं श्रीराम मंदिर के निर्माण में पत्थरों को जोड़ने के लिए सीमेंट और रेत के बजाय तांबे की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.मंदिर में कहीं भी लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है.

Also Read: लखनऊ में अचानक बदला मौसम का मिजाज, 40 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी के बाद जमकर हुई बारिश

इस बीच राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही अयोध्या आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके मद्देनजर पर्यटन विभाग ने स्पेशल टूर पैकेज शुरू किया है.

पर्यटकों के लिए विशेष टूर पैकेज

यह टूर पैकेज काफी सस्ता है और महज एक दिन में लोग रामलला सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद वापस लौट सकेंगे. पर्यटन विभाग के मुताबिक एक दिन के इस टूर पैकेज के लिए 599 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें राम की पैड़ी, हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित अन्य प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे.

हर रविवार को कराई जाएगी रामनगरी की यात्रा

पर्यटन विभाग के मुताबिक 599 रुपये के प्रति व्यक्ति वाले पहले पैकेज में यात्रियों को टेंपो ट्रैवलर के जरिए लखनऊ से अयोध्या के दर्शन कराते हुए वापस लखनऊ लाया जाएगा. इस दौरान उनके साथ गाइड भी मौजूद रहेगा. उन्होंने बताया कि इस पैकेज में हर रविवार को सुबह 8:00 बजे सप्रू मार्ग स्थित पर्यटन विभाग के गोमती होटल से यात्रियों को लेकर अयोध्या के लिए गाड़ी प्रस्थान करेगी.

इस तरह कराएं बुकिंग

अयोध्या दर्शन के इस स्पेशल टूर पैकेज का हिस्सा बनने के लिए की यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पंजीकरण करा सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए https://upstdc.co.in/ पर पंजीकरण कराया जा सकता है.

इसके साथ ही विभाग के सप्रू मार्ग स्थित कार्यालय पर आकर ऑफलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है. वहीं 94159 02726, 94150 13041 और 0522-4004402 पर कॉल कर बुकिंग कराई जा सकती है. खास बात है कि पर्यटन विभाग ने अयोध्या स्पेशल टूर पैकेज के तहत भारतीय लोगों के साथ विदेशी पर्यटकों के लिए भी समान शुल्क रखा है. आमतौर विदेशी पर्यटकों का टूर पैकेज महंगा होता है.

निजी सुरक्षकर्मी भी किए गए तैनात

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में वर्तमान में तैनात शासन स्तर से उपलब्ध सुरक्षाबल सहयोग कर रहे हैं. रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. लोगों को किसी तरीके की असुविधा नहीं हो, इसके लिए निजी सुरक्षा गार्डों की शनिवार से तैनाती कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें