22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहराइच: सुहागरात की सेज पर दूल्हा-दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, जानें मामला

बहराइच में दूल्हा दुल्हन की शादी की पहली रात में एक साथ मौत की हर तरफ चर्चा है. नवदंपति अपनी जिंदगी की शुरुआत करने से पहले ही मौत के आगोश में समा गए. दोनों ने जहां एक साथ फेरे लिए थे, वहीं उनका अंतिम संस्कार भी एक ही चिता में किया गया. इस घटना के पीछे हृदयरोग विशेषज्ञ कई अहम कारण बता रहे हैं.

Bahraich: यूपी के बहराइच जनपद में नवविवाहित जोड़ा शादी के अगले दिन सुबह कमरे में मृत पाया गया. शादी की पहली ही रात को दूल्हा और दुल्हन दोनों की एक साथ हार्ट अटैक से मौत हो गई. दोनों के शव सुहागरात की सेज पर पड़े मिले. इस घटना से नव दंपति के घर शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया.

बहराइच जनपद के थाना कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम टेपरहनपुरवा गोडहिया गांव निवासी 22 साल के प्रताप यादव की शादी 20 वर्षीय पुष्पा से हुई थी. शादी के अगले दिन दूल्हा-दुल्हन एक साथ कमरे में गए. लेकिन, सुबह दोनों का कमरा नहीं खुला.

कई बार खटखटाने के बाद भी जब दोनों का कमरा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका में परिजन दरवाजा तोड़ अंदर दाखिल हुए. वहां दोनों बिस्तर पर मृत पाए गए. दूल्हा-दुल्हन की मौत से घर में लोग सकते में आ गए. परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के बीच झुलसा देने वाली गर्मी, इस हफ्ते 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

कैसरगंज पुलिस के मुताबिक कमरे में जबरन प्रवेश करने या दंपति के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में मौत के पीछे किसी अपराध की भी संभावना नहीं है. परिजनों के बयान में भी कोई आरोप नहीं लगाया गया है.

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों पति-पत्नी को एक ही समय में दिल का दौरा पड़ा था. कहा जा रहा है कि कपल को पहले से कार्डियक इश्यूज नहीं हुआ था. दंपति की मौत के पीछे के रहस्य को सुलझाने के लिए दोनों शवों का विसरा लखनऊ में राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में आगे की जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है.

नवविवाहित जोड़े की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं होने के बावजूद उनकी इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत हैरान करने वाली है. लोग इसे लेकर बेहद हतप्रभ हैं. वहीं हृदयरोग विशेषज्ञों के मुताबिक एक वक्त था जब हार्ट अटैक की समस्या उम्रदराज लोगों को होती थी. लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में भी इसके मामले देखने को मिले हैं.

खास तौर से कोरोना संक्रमण के बाद लोगों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं. साइलेंट हार्ट अटैक हर उम्र के लोगों को अपना श‍िकार बना रहा है. युवा भी इसका तेजी से शिकार हो रहे हैं. वायरस की वजह से खून में थक्‍का जमने के कारण दिल में रक्‍त का प्रवाह आसामान्य हो जाता है, जो हार्ट अटैक की वजह बनता है.

इस मामले में नवविवाहित जोड़े की मौत की कई वजह हो सकती है. मुमकिन हो उन्हें हेल्थ प्रॉब्लम हो. लेकिन, लक्षण नहीं नजर आए हों. कई बार ऐसे मामले का कनेक्शन फैमिली हिस्ट्री से भी हो सकता है. वहीं स्ट्रेस, एक्साइटमेंट सहित अन्य कारण भी अचानक हार्ट अटैक की वजह हो सकते हैं. खराब लाइफस्‍टाइल, रात-रात भर जागकर मोबाइल देखना, फास्‍टफूड का अत्यधिक इस्‍तेमाल और नींद पूरी नहीं होना भी हार्ट अटैक के अहम कारणों में से हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें