लखनऊ. यूपी के बुलंदशहर के खानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर खानपुर थाना क्षेत्र में संपत्ति के लालच में भाड़े के अपराधी से पिता की हत्या कराने का मामला प्रकाश में आया है. संपत्ति के बंटवारे के विवाद में 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या करवा दी. पुलिस ने आरोपी पुत्र एवं शूटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी नरेंद्र सिंह ने भोली सिंह (65) की हत्या के लिए 2.5 लाख रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया था.
जांच में पता चला कि मृतक भोले सिंह ने अपनी पैतृक संपत्ति का कुछ अंश बेचा था. उसने अपने पुत्र नरेंद्र को पैसा न देकर अन्य दो पुत्रों में बांट दिया था. जिस पर नरेंद्र को महसूस हुआ कि पिता सारी संपत्ति बेच देगा और उसको कुछ नहीं मिलेगा. इसी बात को लेकर नरेंद्र ने पिता की हत्या की योजना बनाई. इसके बाद पिता की हत्या कराने के लिए ढाई लाख रुपए में सौदा तय किया. अपराधियों ने 22- 23 जून 2023 की रात में सभी मिर्जापुर नंगली गांव के एक ट्यूबवेल पर इकट्ठा हुए और वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी.
Also Read: UP Breaking Live: आजमगढ़ में दंपति की गला रेतकर निर्मम हत्या, डबल मर्डर से फैली सनसनी
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार यह घटना 22 और 23 जून की मध्यरात्रि को हुई थी. पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल ले गए, जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एसएसपी ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि नरेंद्र अपने पिता से परेशान था. क्योंकि उसने जमीन का एक टुकड़ा बेच दिया था. लेकिन, उसे कोई हिस्सा नहीं दिया था. इसी बात से नाराज नरेंद्र ने दिल्ली के एक कॉन्ट्रैक्ट किलर अभिषेक कुमार को हायर करने के लिए अपने गांव के एक व्यक्ति से संपर्क किया. जिसकी पहचान लोकेश कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने नरेंद्र और अभिषेक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लोकेश फरार है.