Lucknow: राजधानी लखनऊ में आज से तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Uttar Pradesh Global Investor Summit 2023) का शुभारंभ हुआ. इसमें बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने शिरकत की है. दिग्गज उद्यमियों ने यूपी में बेहतर माहौल होने की बात करते हुए निवेश की घोषणा की.
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कहा कि यूपी में निवेश के लिए कृषि, मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, फार्मा, एयरोस्पेस और टूरिज्म में निवेश की बहुत संभावनाएं हैं. विदेशी पर्यटकों के लिए यूपी पहली पसंद है क्योंकि यहां कई धार्मिक, ऐतिहासिक और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हैं.
उन्होंने GIS 2023 में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की कर रहा है. भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश केवल आर्थिक ग्रोथ ही नहीं, बल्कि 360 डिग्री डेवलपमेंट करेगा.
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कृषि और पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार क्षमता है. यहां यूनेस्को से मान्यता प्राप्त धरोहर हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में प्रगतिशील माहौल बनने को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के शक्तिशाली नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. हम सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं. आज प्रत्येक भारतीय के भीतर एक भरोसा और प्रेरणा है. हर जगह विकास हो रहा है.
चेयरमैन ने कहा कि भारत का सपना 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का है, यह पूरा होगा. इसकी मजबूत नींव रखी जा चुकी है. देश में हर ओर तरक्की नजर आ रही है. मुझे जरूर कहना चाहिए कि हम लीडर बनने के लिए तैयार हैं. एन चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत ने डिजिटल इंडिया को बेहतर तरीके से अपनाया है. हमारे पास सबसे कामयाब सूचना तकनीक है. हमारे पास ऊर्जा शक्ति है.
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में लीड करेगा. यूपी बहुत अच्छा काम कर रहा है. कृषि में उत्तर प्रदेश बहुत अच्छा कर रहा है. उत्पादन में भी यूपी अच्छा कर रहा है. अभी केवल 12 फीसदी ही यूपी का भारत में सहयोग है. पर्यटन में भी यूपी अच्छा काम कर सकता है. यहां पर वाराणसी ज्योतिर्लिंग है. फिलहाल अभी पांच लाख टूरिस्ट आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीसीएस और टाटा मोटर्स के तौर पर हम लगातार यूपी में निवेश कर रहे हैं.