12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: गोरखपुर प्रशासन जल्द ही 1400 एकड़ सीलिंग भूमि के गाटा नंबरों को करेगा सार्वजनिक

Gorakhpur: गोरखपुर में सीलिंग की बेशकीमती जमीन को औने-पौने दाम में खरीदने और बेचने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि जिला प्रशासन सदर तहसील क्षेत्र में ऐसे गाटा नंबरों को जल्द ही सार्वजनिक करने की तैयारी में है. सीलिंग पंजिका में दर्ज ऐसे गाटों की संख्या करीब 1000 से अधिक है.

Gorakhpur: गोरखपुर में सीलिंग की बेशकीमती जमीन को औने-पौने दाम में खरीदने और बेचने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि गोरखपुर जिला प्रशासन सदर तहसील क्षेत्र में ऐसे गाटा नंबरों को जल्द ही सार्वजनिक करने की तैयारी में है. सीलिंग पंजिका में दर्ज ऐसे गाटों की संख्या करीब 1000 से अधिक है. जिसका क्षेत्रफल लगभग 1400 एकड़ में है.

क्या बताया एसडीएम ने…

सीलिंग पंजिका में दर्ज गाटा नंबर को चिन्हित करने की प्रक्रिया करीब एक महीने से चल रही थी. सदर तहसील क्षेत्र में एसडीएम नेहा बंधु के नेतृत्व में राजस्व कर्मी इस कार्य में लगे थे. इतना ही नहीं सदर तहसील प्रशासन ने गाटा सार्वजनिक होने के बाद आपत्तियों के निस्तारण को लेकर के भी तैयारी पूरी कर ली है.

गोरखपुर से सटे कुछ क्षेत्रों के गाटों को किया गया चिन्हित

गाटे सार्वजनिक होने के बाद गोरखपुर शहर और उससे सटे सदर तहसील क्षेत्र के कई लोगों को झटका लगेगा. इनमें अधिकतर भूखंड गोरखपुर के महादेव झारखंडी और भटहट क्षेत्र के हैं. सीलिंग पंजिका में शहर से सटे कुछ अन्य क्षेत्रों के गाटों को भी चिन्हित कर दर्ज किया गया है.

बताते चलें अभी कुछ दिन पहले गोरखपुर की चौरी-चौरा तहसील की 50 से अधिक गांव की 1620 ऐसे गाटे सार्वजनिक किए गए थे, जिन्हें सीलिंग पंजिका में दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में सीलिंग के गाटे को सार्वजनिक किया जा चुका है, और जल्द ही सदर तहसील के गाटे को भी सार्वजनिक किया जाएगा.

कई लोगों ने खारिज कराया रजिस्ट्री

इनमें अधिकतर भूखंड गोरखपुर के भटहट महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 सहित विभिन्न क्षेत्र के गाटे चिन्हित किए गए हैं. चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र की तरह सदर तहसील क्षेत्र की जमीन पर काबिज लोगों से भूमि के पपत्र मांगे जाएंगे. सदर तहसील क्षेत्र में ऐसे गाटा नंबर भी है जिनकी रजिस्ट्री हो चुकी है, और कई लोगों ने दाखिल खारिज भी करा लिया है.

Also Read: GIS-2023: निवेश के मामले में लक्ष्य से आगे निकला गोरखपुर, 72 हजार करोड़ के मिले प्रस्ताव, रोजगार की होगी भरमार
तहसील प्रशासन कर रहा परीक्षण 

सार्वजनिक किए जाने वाले गाटा नंबरों पर यदि कोई का बीज होगा, तो उसे सक्षम अधिकारी की ओर से जारी प्रपत्र प्रस्तुत करना होगा. चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में सीलिंग वाले गाटे सार्वजनिक किए जाने के बाद आपत्तियां आनी शुरू हो गई है. अभी तक तहसील क्षेत्र में 350 से अधिक लोगों ने आपत्ति दाखिल की है. जिसका प्रशासन परीक्षण करा रहा है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप ,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें