14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुर: आजम खां के नहीं बदले तेवर, सीओ से बोले- अखिलेश यादव का एहसान याद है? नेताओं ने की डीएम से मुलाकात

Rampur: आजम खां के प्रशासनिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सपा प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को रामपुर के डीएम से मुलाकात की. पार्टी नेताओं ने हेट स्पीच मामले में शिकायतकर्ता के बयान का भी जिक्र किया, जिसमें तत्कालीन तत्कालीन डीएम आंजनेय कुमार सिंह के दबाव में आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है.

Rampur: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां (Azam Khan) हेट स्पीच मामले में बरी होने के बाद पार्टी इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर बनी हुई है. पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को रामपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से मुलाकात की और आजम खां, उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम व परिवार पर प्रशासनिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी नारागजी जाहिर की. इस बीच आजम खां का पुलिस क्षेत्राधिकारी से अखिलेश यादव का एहसान याद करने की बात वाला वीडियो सामने आया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है, जो आजम खां के सरकारी उत्पीड़न को लेकर रामपुर के डीएम से मुलाकात करने पहुंचा. इससे पहले इस प्रतिनिधिनमंडल के मडंलायुक्त से मिलने का कार्यक्रम था. लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया और प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रखी.

दरअसल आजम खां का जिस केस में बरी किया गया है, उसमें गवाह ने तत्कलीन जिलाधिकारी आजंनेय कुमार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. सपा ने इस पर आक्रामक तेवर अपनाए हैं.

इस बीच आजम खां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस अफसरों के व्यवहार को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. इस दौरान वह पुलिस क्षेत्राधिकारी पर सपा सरकार में किया एहसान याद कराते हैं. हालांकि सीओ इससे इनकार कर देते हैं.


Also Read: Ram Mandir: रामलला दिसंबर में गर्भगृह में होंगे विराजमान, तस्वीरों में दिखा भव्य रूप, स्पेशल टूर पैकेज शुरू

रामपुर में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान आजम खां का काफिला पुलिस अफसरों के बीच रुकता है. पुलिस टीम उनसे कुछ कहती है. इसके बाद आजम अपनी गाड़ी से उतरकर वहां मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर के पास पहुंचते हैं

आजम खां दोनों से कुछ बात कहते हैं कि इसके बाद इंस्पेक्टर की ओर देखकर कहते हैं, ‘आप भी माशा अल्लाह क्या मुस्कुराते हैं.’ इस पर पुलिस इंस्पेक्टर कहते हैं कि आप से ही सीखा है हमने.

इसके बाद आजम पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी से कुछ बात करते हैं. इस दौरान वह कहते हैं कि अखिलेश का एहसान याद है. इस पर क्षेत्राधिकारी जवाब देते हैं कि एहसान कैसा हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है. किसी के एहसान से अुर्जन अवॉर्ड नहीं मिलता. इसके बाद आजम खां बोलते हैं किआपकी पर्सनालिटी अच्छी है. पुलिस क्षेत्राधिकारी बोले आपकी भी. फिर आजम खान कहते हैं कि हम अपने बड़ों का एहसान मानते हैं. इस पर सीओ अनुज चौधरी कहते हैं कि हमने क्या किया ? फिर आजम खान कहते हैं कि आपके कारनामे तो मोबाइल में हैं. इसके बाद आजम वापस मुड़ जाते हैं.

इसके बाद वह वापस लौटते हैं और कहते हैं कि क्यों पुलिस की छवि खराब कर रहे हो, इन बातों से क्या आप लोग सरकार की इमेज को बहुत अच्छा बना रहे हैं. कौन पसंद करता है इन बातों को. इसके बाद आजम वापस अपनी कार में सवार होकर रवाना हो जाते हैं.

वहीं आजम खां इस व्यवहार पर रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम लोधी ने कहा कि किसी का एहसान नहीं होता है. हर सरकार में लोग काम करते हैं. पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं तो इसमें किसी के एहसान की क्या बात है. जो गलत करेगा, उसके साथ गलत होगा. आजम ने रामपुर के लोगों पर कोई एहसान नहीं किया है. रामपुर में प्रशासन और पुलिस निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है. सभी का सम्मान करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें