Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के कमुआ पुल के नीचे प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले हैं. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने पशुओं के अवशेष को गड्ढा खुदवाकर दफन कर दिया है. और जांच पड़ताल में जुट गई है. जिले में बार-बार इस तरह की घटना किसी की शरारत होने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
एक दिन पहले भी बिथरी चैनपुर और हाफिजगंज थाना क्षेत्र की रिठौरा इलाके में पशुओं के अवशेष मिले थे. जिसके चलते एसएसपी/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर प्रदीप कुमार और रिठौरा चौकी प्रभारी सचिन शर्मा को निलंबित कर दिया था.
रविवार को बरेली- बिसलपुर रोड पर स्थित नदी पर कमुआ के पास पुल बना है. इसको कमुआ पुल कहा जाता है. इसके नीचे करीब चार बोरों में भरे पशुओं के अवशेष यानी खाल आदि मिले हैं. यह देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके चलते थाना पुलिस की टीम पहुंची. इसके कुछ देर बाद ही एसपी सिटी राहुल भाटी भी पहुंच गए. उन्होंने टीम के साथ पास पड़ोस के खेतों में जांच पड़ताल की. इसके बाद पशुओं के अवशेष को गड्ढे खुदवाकर दफना दिया. लेकिन बार-बार पशुओं के अवशेष मिलने से लोगों में नाराजगी है.
इस मामले में कुछ लोगों ने ट्वीट भी किया है. इससे पहले विशारतगंज थाना क्षेत्र में पशुओं के अवशेष मिले थे. पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 120 लोगों को जेल भेजा था. पशुओं के अवशेष मिलने से तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं. यह किसी की साजिश की तरफ भी उंगली उठाते हैं.
हालांकि, पुलिस एक एक बिंदु पर जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस से जानकारी की कोशिश की गई. इंस्पेक्टर क्राइम अजय सिंह ने बताया कि कमुआ पुल के पास नदी में किसी ने चार बोरे में पशुओं के अवशेष फेंके थे. इसमें से एक बोरा खुल गया था. सूचना पर अवशेष को गड्ढे में दफना दिया गया है.
Also Read: Bareilly: बरेली में फिर गोकशी, SSP का एक्शन, इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर और रिठौरा चौकी इंचार्ज सस्पेंड
इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि पशुओं के अवशेष मिलने के बाद अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है.इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली