18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में मां की आंखों के सामने बेटे ने त्यागे प्राण, कार्टून को लेकर दो भाईयों में हुआ था झगड़ा…

Lucknow News: लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मां की आंखों के सामने उसका बेटा फांसी लगा ली. मां खिड़की से चीखती हुई बेटे को रोकती रहीं, लेकिन उनसे एक न सुनी और अपनी जान दे दी. इस हादसे के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मां की आंखों के सामने उसका बेटा फांसी लगा ली. मां खिड़की से चीखती हुई बेटे को रोकती रहीं लेकिन उनसे एक न सुनी और अपनी जान दे दी. इस हादसे के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

दरअसल, लखनऊ पूरा मामला सआदतगंज के कटरा विजन बेग का है. जहां की रहने वाली रुमिका तिवारी ने अपने 15 साल के बेटे आयुष्मान तिवारी को थप्पड़ मार दी. जिसके बाद उसने अपनी मां की आंखों के सामने फांसी लगाकर जान दे दी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुमिका के पति राजेश तिवारी की मौत हो चुकी है. वह अपने दो बेटों आयुष्मान व अंशुमान के साथ कटरा विजन बेग में रहती है. रविवार रात को दोनों बेटे कमरे में टीवी देख रहे थे. तभी छोटा बेटा अंशुमान टीवी पर छोटा भीम देख रहा था तो आयुष्मान चैनल बदलने लगा.

मां ने मारी थप्पड़ तो बेटे ने लगा ली फांसी

इसे लेकर दोनों भाई में झगड़ा हो गया और आयुष्मान ने अपने छोटे भाई अंशुमान को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद अंशुमान को कमरे से बाहर निकालने लगा. इस दौरान मां और बेटे आयुष्मान की हरकत देख उसे एक थप्पड़ मार दिया. इससे वह नाराज हो गया और खुद को कमरे में बंद कर लिया.

Also Read: Unnao News: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आपस में भिड़ी गाड़ियां, एक मासूम समेत 5 की मौत
कमरा बंद कर लगा ली फांसी

इस दौरान रुमिका को लगा कि आयुष्मान नाराज है, कुछ देर में खुद दरवाजा खोल देगा.कुछ देर बाद वह दरवाजे पर उसे देखने गई और आवाज लगई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद रुमिका ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर आयुष्मान फंदा बना रहा था. यह नजारा देख रुमिका खिड़की से चिल्लाते हुए उसे रोकने लगीं, लेकिन वह एक न सुनी और मां की आंख के सामने ही उसने फांसी लगा ली.

क्या कहा प्रभारी निरीक्षक ने

प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया जब रुमिका ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए और कमरे का दरवाजा तोड़ने की लोगों ने कोशिश भी की लेकिन लोहे का होने के कारण तोड़ नहीं पाए. इसके बाद पड़ोसियों ने गैस सिलिंडर से दरवाजे पर कई वार किए तो दरवाजा टूट गया. आनन-फानन आयुष्मान को फंदे से उतारा गया. और उसे ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें