लाइव अपडेट
लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है.
Tweet
आईआईएम के गुरुजी अपर जिलाधिकारियों को सिखाएंगे आपदा प्रबंधन के गुर
यूपी के सभी जिलों के अपर जिलाधिकारियों (एडीएम) को महामारी, बाढ़, सूखा, अतिवृष्टि, वज्रपात जैसी आपदाओं से निपटने और इसके उचित प्रबंधन में निपुण बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है. यह शिविर तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलाें के 25-25 एडीएम को प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिविर में जलवायु परिवर्तन, संवेदनशीलता और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र के आईआईएम समेत विभिन्न प्रमुख संस्थानाें के एक्सपर्ट प्रशिक्षण देंगे. पहले चरण में आईआईएम लखनऊ में 6 और 7 फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 25 एडीएम प्रतिभाग करेंगे.
लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय पर सीएम योगी ने जताई खुशी, दी बधाई
भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है. इस निर्णय पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर्ष जताया है और इसको उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला करार दिया है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा किए गए प्रयास सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
गोंडा में बैंक लुटेरे से मुठभेड़, लूट की पूरी रकम बरामद
गोंडा (भाषा): गोंडा जिले में पुलिस ने बैंक लूटने के आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों बाद एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की पूरी धनराशि आठ लाख 54 हजार रुपए बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार को बताया कि एक व्यक्ति कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंत नगर मोहल्ले में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा के खजांची को शुक्रवार को धारदार हथियार से डराकर बैंक से आठ लाख 54 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया था.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पांच दलों का गठन कर पूरे जिले में आरोपी की तलाश शुरू की. मोकलपुर रोड पर शुक्रवार रात पुलिस जांच के दौरान मोटर साइकिल सवार राकेश गुप्ता को रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल, धारदार हथियार (हसिया) और बैंक से लूटे गए आठ लाख 54 हजार रुपये बरामद किए गए हैं . आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
बदायूं में महिला जज का फंदे से लटकता मिला शव
बदायूं में महिला जज ज्योत्सना राय का फंदे से लटकता शव मिला है. इस सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सबसे पहले आवास के कर्मचारियों ने उनका शव देखा. जज के पास सुसाइड नोट भी मिला है. वो जूनियर डिवीजन मुंसिफ मजिस्टट्रेट थीं. मौके पर डीएम-एसएसपी भी पहुंच गए थे.
यूपी के हज यात्रियों को 12 फरवरी तक देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट
यूपी से हजयात्रा के लिए 19 हजार लोगों ने आवेदन किया है. उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी ने इन सभी यात्रियों को 12 फरवरी तक अपने मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने के निर्देश दिए हैं. कमेटी ने सभी डीएम को इसके संबंध में पत्र भेज दिया है. मेडिकल सर्टिफिकेट सरकारी एलोपैथी चिकित्सक का मान्य होगा.
'स्टेट ऑफ द आर्ट सेंट्रलाइज्ड जीआईएस डाटा सेंटर' से लैस होगी रामनगरी अयोध्या
रामनगरी अयोध्या में 'स्टेट ऑफ द आर्ट सेंट्रलाइज्ड जीआईएस डाटा सेंटर' को स्थापित किया जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा सीएम योगी की मंशा अनुरूप ज्योग्राफिकल इनफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) युक्त वर्ल्ड क्लास जीआईएस डाटा सेंटर की स्थापना व संचालन के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के विकास की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. डाटा सेंटर द्वारा बनाई गई प्रेजेंटेशंस व एमआईएस रिपोर्ट्स सभी प्रोजेक्ट्स की वस्तुस्थिति का रियलटाइम एनालिसिस प्रोवाइड करने में सक्षम होंगे. इससे विभागीय निरीक्षण समेत अन्य निर्धारण प्रक्रियाओं को भी बल मिलेगा और स्मार्ट टैब्स व अन्य गैजेट्स् के जरिए एडीए के सभी वरिष्ठ अधिकारी डाटा सेंटर द्वारा विकसित फ्रेमवर्क से कनेक्टेड रहकर रेगुलर इंस्पेक्शन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकेंगे.
सीएम योगी के साथ 11 फरवरी को विधायक करेंगे रामलला के दर्शन
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ 11 फरवरी को सभी विधायक रामलला के दर्शन करेंगे. पहले एक फरवरी को राम मंदिर दर्शन की योजना था. अब सभी विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और एनडीए के घटक दलों के विधायक भी मौजूद रहेंगे.
रामलला को 10 दिन में 12 करोड़ रुपये मिला चढ़ावा
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु रामलला के दर्शन के साथ ही दान भी कर रहे हैं. 10 दिन में रामलला को 12 करोड़ रुपये का चढ़ावा मिला है. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह का चढ़ावा है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला को 3.17 करोड़ रुपये चढ़ावा मिला था.
सीएम योगी आज जाएंगे कन्नौज, माटी वंश समागम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 फरवरी को कन्नौज बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित 'कन्नौजी माटी वंश समागम' कार्यक्रम में शामिल होंगे. सांसद सुब्रत पाठक के पिता स्व. ओम प्रकाश पाठक की पांचवी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वो शामिल होंगे. आज वह 287 करोड़ रुपये की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण व 64 करोड़ की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. कार्यक्रम में मंत्री असीम अरुण भी मौजूद रहेंगे.