22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: यूपी में तीन आईएएस के तबादले, ऋषिराज सिंह को सीडीओ अयोध्या बने

UP Breaking News Live Updates: यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

यूपी में तीन आईएएस के तबादले, ऋषिराज सिंह को सीडीओ अयोध्या बने

यूपी में तीन आईएएस का तबादला किया गया है. रिषिराज सिंह को सीडीओ अयोध्या बनाया गया है. आईएएस अनीता को एसीईओओ यूपी सीडा कानपुर बनाया गया है. एसीईओओ यूपी सीडा कानपुर प्रेम मीना का सीडीओ उन्नाव के पद पर तबादला किया गया है.

ज्ञानवापी केस- हाईकोर्ट ने वजूखाने के एएसआई सर्वे के मामले को सुनने योग्य माना

ज्ञानवापी केस: हाईकोर्ट ने वजूखाने के एएसआई सर्वे के मामले को सुनने योग्य माना है. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में बुधवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी व अन्य विपक्षियों को नोटिस दिया है. हिंदू पक्ष ने वजूखाने का भी एएसआई सर्वे कराने की याचिका दाखिल की थी.

सीएम योगी ने किया किसान मेला का उद्घाटन

सीएम योगी ने केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (CSIR – CIMAP) में किसान मेला का किया. इसमें लगभग 21 राज्यों से पांच हजार से ज्यादा किसान शामिल हो रहे हैं. औषधीय पौधों की खेती करने वाले किसानों के लिए सीमैप एक एरोमा मिशन ऐप भी लांच करेगा. जो किसानों और इंडस्ट्री के बीच एक पुल का काम करेगा.

प्रशांत कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी, विजय कुमार का आज है रिटायरमेंट

आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है. उनके पास अभी तक डीजी लॉ एंड आर्डर का कार्यभार था. वह यूपी चौथे कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए हैं. इससे पहले विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था. आज उनका रिटायरमेंट है. प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है.

Up Breaking News Live:  यूपी में तीन आईएएस के तबादले, ऋषिराज सिंह को सीडीओ अयोध्या बने
Up breaking news live: यूपी में तीन आईएएस के तबादले, ऋषिराज सिंह को सीडीओ अयोध्या बने 1

IAS अभिषक सिंह लोकसभा चुनाव से पहले हुए एक्टिव, जौनपुर के लोगों को ले जाएंगे अयोध्या

यूपी के निलंबित IAS अभिषक सिंह लोकसभा चुनाव से पहलेएक्टिव हो गए हैं. उन्होंने जौनपुर के लोगों अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने के लिए विशेष बस चलाई है. उन्होंने इसका विज्ञापन भी दिया है. बस को नाम दिया है जौनपुर निषाद रथ. अभिषेक सिंह सोशल मीडिया के चर्चित चेहरे हैं. हाल ही में सनी लियोनी के साथ एक डांस नंबर भी वायरल हुआ था.

Up Breaking News Live:  यूपी में तीन आईएएस के तबादले, ऋषिराज सिंह को सीडीओ अयोध्या बने
Up breaking news live: यूपी में तीन आईएएस के तबादले, ऋषिराज सिंह को सीडीओ अयोध्या बने 2

ज्ञानवापी में धार्मिक अनुष्ठान पर आज आ सकता है फैसला, मुस्लिम पक्ष ने की है आपत्ति

ज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी जिला न्यायालय में सुनवाई होगी. हिंदू पक्ष के वकील एडवोकेट सुभाष नंदन चतुर्वेदी के अनुसार हमने याचिका दायर की थी कि व्यास परिवार के 'तहखाने' के संबंध में एक जिला मजिस्ट्रेट को रिसीवर बनाया जाए. ताकि वहां कोई अतिक्रमण न हो और कोई नुकसान न हो. साथ ही 1993 तक यहां होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों को फिर से शुरू किया जाए. जिला न्यायालय ने 17 दिसंबर को आदेश पारित किया था और जिला मजिस्ट्रेट को रिसीवर नियुक्त किया था. मंगलवार को मुस्लिम पक्ष ने हमारी मांग पर आपत्ति जताई थी. हमने सभी संबंधित साक्ष्य जमा कर दिए हैं. आज उस पर एक आदेश आने की उम्मीद है. आज लंच के बाद ऑर्डर आने की संभावना है.

यूपी में एक्सप्रेसवे का हेल्पलाइन नंबर बदला, अब 14449 पर मिलेगी मदद

यूपी एक्सप्रेवेज इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) ने आगरा लखनऊ, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर मदद के लिए नया पांच अंकों का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. नया नंबर 10 अंकों की जगह पांच अंकों का है. अब 14449 पर कॉल करके इमरजेंसी में यूपीडा से मदद ली जा सकती है. यूपीडा से मिली जानकारी के अनुसार एक तीनों एक्सप्रेसवे के लिए एक एकीकृत नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इस सेंटर में उच्च तकनीकी उपकरण और तंत्रों का उपयोग किया जाता है. जिससे एक्सप्रेस वे की सुरक्षा, संचालन और निर्देशन कुशलता से किया जा सके. एक्सप्रेसवे पर यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा के लिए इसे लगातार अपडेट रखा जाता है. इस सेंटर से दुर्घटना, संघर्ष व अन्य मामलों में लगातार इमरजेंसी मदद की जाती है.

इजराइल जाएंगे यूपी 5020 कुशल श्रमिक, स्किल टेस्ट में हुआ चयन

लखनऊ: यूपी के 5020 कुशल श्रमिक इजराइल जाएंगे. राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ में इजराइल की टीम ने 7094 कुशल श्रमिकों का स्किल टेस्ट लेकर इन्हें चुना है. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा हर हाथ को काम दिलाने के तहत भारत सरकार एवं इसराइल सरकार के बीच हुए एमओयू के अंतर्गत ये प्रक्रिया चल रही है. व्यवसाय मेसन प्लास्टरिंग वर्क, मेसन सेरेमिक टाइलिंग, मेसन बिल्डिंग फ्रेमवर्क तथा मेसन आयरन वेंडिंग के क्षेत्र में इजराइल में भारतीय श्रमिको को 01 लाख 37 हजार प्रतिमाह वेतन पर सेवायोजित किये जाने के लिए 23 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक स्किल टेस्ट इजराइल की टीम ने लिया था.

सीएम योगी आज किसान मेला का करेंगे उद्घाटन, CSIR – CIMAP में आयोजन

सीएम योगी आज किसान मेला का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (CSIR – CIMAP) में मेला का आयोजन होगा. इसमें लगभग 21 राज्यों से पांच हजार से ज्यादा किसान शामिल होंगे. औषधीय पौधों की खेती करने वाले किसानों के लिए सीमैप एक एरोमा मिशन ऐप भी लांच करेगा. जो किसानों और इंडस्ट्री के बीच एक पुल का काम करेगा।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें