18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमीरपुर में दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो बच्चों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

यूपी के हमीरपुर जिले में मुस्करा थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव के पास बरात से भरी एक प्राइवेट बस पलट गयी. जिसके कारण 20 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.

लखनऊ. यूपी के हमीरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां पर बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी है. इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. वहीं 12 से अधिक लोग घायल है. पुलिस और स्थानीय कस्बे के ग्रामीण रेस्क्यू कर रहे है. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. यह हादसा मुस्करा थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव के पास हुआ है.

हादसे में दो बच्चों की मौत

जानकारी के अनुसार बुधवार को कुरारा निवासी सत्तार की बरात एक प्राइवेट बस से मध्यप्रदेश के नौगांव जा रही थी. बस मुस्करा थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव के पास पलट गयी. चीख-पुकार सुनकर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गये है.

Also Read: आगरा के रोडवेज बस कंडक्टर पर टिकट चेकिंग के नाम पर भ्रष्टाचार का लगा आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
12 से अधिक लोगों की हालत गंभीर

सूचना मिले पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया. वहीं बस में सवार दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. 12 से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है. जहां पर सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

महोबा से दिल्ली जा रही रोडवेज बस पेड़ से टकराई, 25 लोग घायल

यूपी के महोबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ. बेकाबू बस पेड़ से जा टकराई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि बस साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में बस में सवार दंपती समेत 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस से टकराकर साइकिल सवार भी लहूलुहान हो गया. सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें