लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हरदोई से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक पूर्व प्रधान की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गयी. पूर्व मुखिया की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर एसपी-एएसपी और फोरेंसिक टीम पहुंची. एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी नृपेन्द्र सीओ व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पड़ताल की. एसपी ने बताया कि रामाश्रय दिवाकर की ईंट से कुचल कर हत्या किया जाना लग रहा है. परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हालांकि पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, मल्लावां कोतवाली के करवा निवासी 46 वर्षीय रामाश्रय दिवाकर गांव के मुखिया रह चुके हैं. फिलहाल उनका घर से कुछ दूरी पर कल्याणी नदी के किनारे मुर्गा फार्म है. रामाश्रय अक्सर शाम को मुर्गा फार्म पर जाते थे. रविवार की सुबह मुर्गा फार्म की तरफ से आने-जाने वाले कुछ ग्रामीणों ने उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देखा. वहीं पास में पड़ी देखी गई ईंट में खून लगा हुआ था. शव देखने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं घर वाले रोते-बिलखते हुए घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. कुछ ही देर में आस-पास के गांवों में हत्या की खबर फैल गई.
Also Read: कुशीनगर में जहरीली गैस से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, गंदगी साफ करने के लिए टैंक में उतरे थे सभी मृतक
हत्या की घटना गांव में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. एसपी राजेश द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थाना मल्लावां में करवा गांव है. जहां पर पूर्व मुखिया की हत्या कर दी गयी है. इसी गांव के रामाश्रय अपनी दुकान के सामने मृत पाए गए हैं. सिर पर ईंट से वार किया गया है. अभी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है, क्या रंजिश थी कौन आया कौन गया ये सभी चीजें पता की जा रही हैं. शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा.