19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: अलाया अपार्टमेंट कांड के मुख्य आरोपी को कोर्ट से बड़ी राहत, फहद यजदानी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Lucknow News: लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट कांड के मुख्य आरोपी को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने आरोपी फहद यजदानी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. अलाया हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई थी. फहद ने खुद को निर्दोष बताते हुए मेरठ से सपा विधायक शाहिद मंजूर को अलाया हादसे का जिम्मेदार बताया था.

Lucknow Building Collapse: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट कांड के मुख्य आरोपी को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने आरोपी फहद याज़दानी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. अलाया हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई थी. फहद ने खुद को निर्दोष बताते हुए मेरठ से सपा विधायक शाहिद मंजूर को अलाया हादसे का जिम्मेदार बताया था. हालांकि, शाहिद मंजूर के बेटे और भतीजे को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि शाहित की तलाश जारी है.

गिरफ्तारी से पहले फहद यजदानी को बड़ी राहत

लखनऊ के वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ढहने से कुल तीन लोगों की मौत हुई थी. मामले में पुलिस ने मोहम्मद तारिक को गिरफ्तार किया है. इससे पहले सपा नेता के बेटे नवाजिश शाहिद को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में नामजद तीसरे आरोपी याजदान बिल्डर के मालिक फहद यजदानी की गिरफ़्तारी से पहले कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

बिल्‍डर फहद यजदानी ने बनाया था अपार्टमेंट

दरअसल, लखनऊ में जो अलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment) ढहा है, वह अपार्टमेंट यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे की जमीन पर बना था. इस अपार्टमेंट को बिल्‍डर फहद यजदानी (Fahad Yazdani) ने बनाया था. साल 2003 में अपार्टमेंट की जमीन को समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और उनके भतीजे तारीक ने खरीदा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें