Prayagraj: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने गुरुवार को पीसीएस मेंस-2022 का परिणाम जारी कर दिया. रिजल्ट आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है. इसमें 383 पदों के सापेक्ष 1070 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. यह अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लेंगे.
पीसीएस मुख्य परीक्षा पिछले साल 27 सितंबर 2022 से 01 अक्टूबर 2022 तक लखनऊ, प्रयागराज एवं गाजियाबाद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में 5311 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मुख्य परीक्षा के आधार पर 383 पदों के मुकाबले नियमानुसार 1070 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. कुछ पदों के लिए न्यूनतम अर्हता मानक धारित न करने के कारण नियत अनुपात में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुए.
आयोग के प्रभारी सचिव विनोद कमार गौड़ के अनुसार परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ अंक आदि की सूचनाएं परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के बाद जारी की जाएंगी. इस बारे में सूचना का अधिकार के तहत प्रार्थनापत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
Also Read: GIS 2023: कानपुर में 83 हजार करोड़ के निवेश से विकास को लगेंगे पंख, एमओयू पर हस्ताक्षर
उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हाई कोर्ट में दाखिल विशेष अपील पर पारित अंतिम निणय के अधीन रहेगा. मुख्य परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थी जिन-जिन पदों के लिए सफल घोषित हुए हैं, उन पदों के लिए अधिमान्यता एवं साक्षात्कार के बार में अलग से सूचना जारी की जाएगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी है कि इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम से पहले पीसीएस का अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाए. आयोग मार्च में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी में है, ताकि अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में अंतिम चयन परिणाम जारी किया जा सके. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग फरवरी के तीसरे सप्ताह में पीसीएस-2023 की भर्ती का विज्ञापन जारी कर सकता है.