Valentine Day 2023: पूरे विश्व में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन प्यार करने वाले कपल्स अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं. वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से ही हो चुकी है, और यह 14 फरवरी तक चलेगा.
इस वीक के पहले दिन रोज डे. इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और लास्ट में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में सेलिब्रेट करने वाले हैं तो आइए जानते हैं लखनऊ की सबसे खूबसूरत जगहों (Lucknow Valentine Day 2023) जहां आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता सके.
अगर आप यूपी में अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस दिन चिड़ियाघर अपने पार्टनर के साथ जरूर जाए. लखनऊ चिड़ियाघर में कई तरह के वन जीव हैं जो अपनी और आकर्षित करते हैं. यह जगह पार्टनर के साथ समय बिताने का सबसे अच्छ प्लेस है.
यूपी की राजधानी में अगर आप इस साल अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले हैं, तो बता दें इस मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ बड़ा इमामबाड़ा घूमने जा सकते हैं. बड़ा इमामबाड़ा को भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है. इसकी खासियत यह है कि इसे आसिफ उद्दौला ने बनवाया था और यह लखनऊ के सबसे प्रसिद्ध इमारतों में से एक है. ऐसे में यह जगह वैलेंटाइन डे पर घूमने के लिए सबसे बेस्ट है.
Also Read: Lucknow Most Haunted Place: लखनऊ की सबसे डरावनी और भूतिया जगह, जहां है आत्माओं का बसेरा, देखें Listलखनऊ में अगर आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे शांति से सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो इको पार्क सबसे बेस्ट है. यह पाक सुबह 11 बजे से खुल जाता है और रात 8 बजे तक खुला रहता है. यह जेल रोड स्थित है. इस गार्डन को कांशीराम स्मारक स्थल के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर जानवरों के अद्भुत स्टैचू बने हुए हैं. कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे पर सबसे बेस्ट जगह है.