21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड चुनाव: मतदान के बाद भाजपा के विधायक पार्टी अध्यक्ष पर लगा रहे साजिश का आरोप, वीडियो वायरल

उत्तराखंड चुनाव: भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मदन कौशिक के नामित सभासदों और नजदीकी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी के पक्ष में काम किया और उन्हें हराने की साजिश की.

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीते सोमवार 14 फरवरी को मतदान होने के बाद अब भाजपा के एक विधायक संजय गुप्ता अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक पर चुनाव हराने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. संजय गुप्ता साल 2017 के विधानसभा चुनाव लक्सर सीट से विधायक बने थे. उनके आरोप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद को पार्टी का वफादार सिपाही बताते हुए अध्यक्ष को गद्दार बताया है. इसके साथ ही, उन्होंने पार्टी आलाकमान से उन्हें बाहर करने का भी आग्रह भी किया है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड के 70​ विधानसभा ​क्षेत्रों के लिए सोमवार को मतदान हुआ है. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लक्सर से विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक को ‘गद्दार’ बताया है और पार्टी नेतृत्व से उन्हें बाहर करने का भी आग्रह किया है. खुद को भाजपा का वफादार सिपाही बताते हुए गुप्ता ने आरोप लगाया कि कौशिक ने कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को हराने की साजिश रची.

https://twitter.com/SmallBoxIndia/status/1493296058083930114
संजय गुप्ता ने पार्टी आलाकमान से लगाई गुहार

भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मदन कौशिक के नामित सभासदों और नजदीकी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी के पक्ष में काम किया और उन्हें हराने की साजिश की. उन्होंने कहा कि मैं अपने नेतृत्व से हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हुए निवेदन करना चाहता हूं कि ऐसे प्रदेश अध्यक्ष को ऐसी राष्ट्रवादी पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वह गद्दार आदमी है और उन्हें तत्काल पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए, तभी हमारे जैसे कार्यकर्ता इस पार्टी में सुरक्षित रह सकेंगे.

Also Read: Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत वोटिंग, EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की बसपा प्रत्याशी से है पुरानी दोस्ती

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट पर संजय गुप्ता का मुकाबला पूर्व विधायक और बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद से था. माना जाता है कि बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की बरसों पुरानी दोस्ती है. इस बारे में संपर्क किए जाने पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि पार्टी ने इस वीडियो का संज्ञान ले लिया है और इसकी सत्यता की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी द्वारा संबंधित विधायक से भी बातचीत कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया जाएगा और इसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें