19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड: देहरादून बस हादसे में 2 की मौत, कई घायल, इस कारण खाई में जा गिरी सवारियों से भरी बस

बस से हादसा ग्रस्त हो जाने के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने खाई से 26 लोगों को निकाला. बताया जा रहा है कि बस में करीब 32 लोग सवार थे. बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.

उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है. उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस आज यानी रविवार को खाई में गिर गई. हादसे के समय बस मसूरी से देहरादून आ रही थी कि अचानक बस खाई में गिर गई. हादसे में बस में सवार दो लड़कियों की मौत हो गई. वहीं, डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं.

सभी घायल अस्पताल में भर्ती: मसूरी से देहरादून आ रही बस से हादसा ग्रस्त हो जाने के बाद तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने खाई से 26 लोगों को निकाला. बताया जा रहा है कि बस में करीब 32 लोग सवार थे. बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read: PM Kisan Yojana: 14वीं किस्त है इंतजार! इन किसानों के खाते में नहीं आएगी रकम! जानें कारण

तेज गति के कारण हुआ हादसा: हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की गलती के कारण हादसा हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही और रैश ड्राइविंग को बताया. वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों की जानकारी मिल पाएगी.

सीएम धामी ने घटना पर जताया दुख: वहीं, हादसे को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली, साथ ही अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है. बता दें, घायलों को खाई से निकालकर तुरंत मसूरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से अधिकतर को फिर देहरादून के सरकारी दून अस्पताल तथा निजी मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें