उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है. उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस आज यानी रविवार को खाई में गिर गई. हादसे के समय बस मसूरी से देहरादून आ रही थी कि अचानक बस खाई में गिर गई. हादसे में बस में सवार दो लड़कियों की मौत हो गई. वहीं, डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं.
26 people were rescued from a gorge on the Mussoorie-Dehradun highway by Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel when a state transport bus rolled down 150 ft after losing control near JP bend. All the rescued were shifted to hospitals: ITBP pic.twitter.com/lb265FfCLz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 2, 2023
सभी घायल अस्पताल में भर्ती: मसूरी से देहरादून आ रही बस से हादसा ग्रस्त हो जाने के बाद तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने खाई से 26 लोगों को निकाला. बताया जा रहा है कि बस में करीब 32 लोग सवार थे. बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.
Also Read: PM Kisan Yojana: 14वीं किस्त है इंतजार! इन किसानों के खाते में नहीं आएगी रकम! जानें कारण
तेज गति के कारण हुआ हादसा: हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की गलती के कारण हादसा हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही और रैश ड्राइविंग को बताया. वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों की जानकारी मिल पाएगी.
सीएम धामी ने घटना पर जताया दुख: वहीं, हादसे को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली, साथ ही अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है. बता दें, घायलों को खाई से निकालकर तुरंत मसूरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से अधिकतर को फिर देहरादून के सरकारी दून अस्पताल तथा निजी मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
भाषा इनपुट के साथ