25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 15 लोगों की मौत, 21 घायल

एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया, चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तराखंड के चमोली जिले के चमोली कस्बे में नमामि गंगे परियोजना के पास एसटीपी प्लांट में बुधवार को बिजली का करंट फैलने के बाद उसकी चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गयी. जबकि हादसे में 21 लोगों के घायल होने की सूचना है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं तथा साथ ही कहा कि इस भयानक हादसे के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

हादसे में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर सहित 15 लोगों की मौत

राज्य पुलिस प्रवक्ता और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) वी मुरूगेशन ने बताया कि चमोली कस्बे में करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना मिल रही है. उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार होने वालों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और तीन होमगार्ड भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था और जांच से आगे की जानकारी सामने आएगी.

सीएम धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये

चमोली हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. उन्होंने हादसे पर कहा, यह एक दुखद घटना है. जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, हादसे की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दे दिया गया है. धामी ने हादसे को लेकर ट्वीट किया और लिखा, चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतू नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतू प्रार्थना करता हूं.

आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कैसे हुआ हादसा

चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि इससे पहले मंगलवार रात को करंट फैलने से परियोजना में कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. उन्होंने बताया कि इसी मृतक का पंचनामा करने के दौरान उसी स्थान पर फिर से करंट फैल गया और मौके पर प्रशासन और पुलिसकर्मियों के साथ ही कुछ तमाशबीन भी इसकी चपेट में आ गए. झुलसे लोगों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराने के लिए लाया जा रहा है.

ऊर्जा निगम पर फूटा लोगों का गुस्सा

चमोली में हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोगों ने ऊर्जा निगम पर गुस्सा निकाला है और हादसे के लिए गुस्सा निकाला. स्थानीय लोगों ने निगम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर हादसे के बाद प्रोजेक्ट का काम रोक दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें