Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि हमने राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून बना दिया है. अब पेपर लीक और नकल पर रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि अब दूसरे राज्य भी ये कानून ला रहे हैं. सीएम धामी ने कहा कि आयोग ने कैलेंडर जारी कर दिया है. निरंतर समीक्षा कर रहे हैं. राज्य में जितनी भी भर्तियां होनी हैं, सभी समय पर पारदर्शिता से होंगी.
इससे पहले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उत्तराखंड सरकार ने कुछ दिन पहले ही नकल अध्यादेश को लागू किया है. नकलचियों पर शिकंजा कसने के लिए उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू किया गया है. अब प्रदेश में प्रत्येक परीक्षा पारदर्शी तरीके से हो सकेगी.
सीएम धामी ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं से छेड़छाड़ करने वालों को हजार बार सोचना होगा. सीएम धामी ने कहा कि इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के भविष्य को सार्थकता मिलेगी. उन्होंने कहा कि आयोग ने हाल में जो भर्ती कैंलेडर जारी किया है, युवा बेफिक्र होकर उसकी तैयारी जारी रखें. कहा कि प्रदेश में अब पारदर्शी तरीके से भर्ती परीक्षाएं संपन्न होंगी.