22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 87 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 162 लोग मैदान में

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. आज वाराणसी में ज्यादा 87 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. जिसके बाद 8 सीटो के लिए 162 लोगों मैदान में है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. यूपी में दो चरण का चुनाव पूरा हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को नामांकन का आखरी दिन था. ऐसे में गुरुवार को वाराणसी में 8 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए सबसे ज्यादा 87 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. अब तक वाराणसी विधानसभा के 8 सीटो के लिए 162 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 8 विधानसभा क्षेत्र के लिए 162 लोगो ने नामांकन किया है. उप निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 फरवरी को नामांकन वापसी होगी.

वाराणसी की 8 विधानसभा के गुरुवार को नामांकन करने वालों की लिस्ट

  • पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से 12 लोगो ने नामांकन किया.

  • अजगरा विधानसभा क्षेत्र से 13 लोगो नामांकन किया.

  • शिवपुर विधानसभा से 11उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

  • रोहनिया विधानसभा से 13 11उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

  • वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

  • वाराणसी दक्षिणी विधानसभा से 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

  • कैंट विधानसभा से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

  • सेवापुरी विधानसभा से 7 सहित 87 उम्मीदवारों के नामांकन हुए.

Also Read: वाराणसी में ‘हमारी काशी हमारे देवालय’ अभियान का हुआ शुभारंभ, मंदिरों में पूजन-अर्चन

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें