23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग से सेटिंग कराने वाले गिरोह के सदस्यों की कुर्की, भगोड़े घोषित

12 सितंबर, 2021 को सारनाथ थानाक्षेत्र के निजी स्कूल से नीट यूजी की परीक्षा देते हुए जूली कुमारी को गिरफ्तार किया गया था. जूली कुमारी त्रिपुरा की हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही थी.

Varanasi News: नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग की मदद से परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को सिविल जज जूनियर डिविजन एफटीसी प्रथम की कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया. फरार 5 आरोपी के खिलाफ धारा 82 की घोषणा की गई. सारनाथ पुलिस इन फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करेगी.

बता दें कि 12 सितंबर, 2021 को सारनाथ थानाक्षेत्र के निजी स्कूल से नीट यूजी की परीक्षा देते हुए जूली कुमारी को गिरफ्तार किया गया था. जूली कुमारी त्रिपुरा की हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही थी. वाराणसी पुलिस को जूली कुमारी से पूछताछ में सॉल्वर गैंग का सुराग लगा था. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अब तक सॉल्वर गैंग सरगना पीके उर्फ प्रेम कुमार उर्फ निलेश कुमार के साथ 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सॉल्वर गैंग के गिरफ्तार होने वाले सदस्य सरगना पीके उर्फ प्रेम कुमार उर्फ निलेश कुमार, जूली कुमारी, बबिता, ओसामा, शाहिद, अभय कुमार मेहता, विकास महतो, राजू कुमार, रितेश कुमार, तपन साहा, कन्हैया लाल, क्रांति कौशल, गोपाल विश्वास,गोपाल की पुत्री वीरेंद्र कुमार वर्मा की गिरफ्तारी हुई है.

कोर्ट में डॉक्टर अफरोज के अधिवक्ता ने दलील दी की उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लंबित है. ऐसे में भगोड़ा घोषित नहीं किया जा सकता. इस पर अभियोजन की ओर से पूर्व में उच्च न्यायालय द्वारा इस तरह के प्रकरण में दिए गए निर्णय की प्रति न्यायालय फास्ट ट्रैक प्रथम के समक्ष प्रस्तुत की गई. न्यायालय ने पूर्व के निर्णयों के आधार पर फास्ट ट्रैक कोर्ट ने डाक्टर अफरोज के अधिवक्ता की दलील खारिज करते हुए उसके और 4 अन्य आरोपियों के खिलाफ कुर्की की उद्घोषणा का आदेश जारी किया.

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया की कोर्ट से भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद पुलिस इनके गिरफ्तारी का प्रयास करेगी. साथ ही, अब संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी कोर्ट के आदेश पर करेगी. इस केस में पहली बार संपत्ति जब्त हो सकेगी. इस पूरे मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार करने के लिए वाराणसी पुलिस की चार टीमें लगातार अलग अलग राज्यों में दबिश दे रही हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कमिश्नरेट की पुलिस इस प्रकरण में जुड़े एक भी आरोपी को नहीं छोड़ेगी.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें