6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BHU News: बीएचयू में दलित महिला प्रोफेसर ने मारपीट व छेड़छाड़ का लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पत्रकारिता विभाग के हेड ने उनके साथ मारपीट व छेड़छाड‍़ करने के मामले एफआईआर करायी है. घटना के लगभग तीन महीने बाद दर्ज की गयी है. उनके विभाग के सहयोगियों और दो छात्रों का नाम एफआईआर में है.

वाराणसी: बीएचयू में एक दलित महिला प्रोफेसर के साथ मारपीट व छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. प्रोफेसर ने इस मामले में दो फैकल्टी और दो छात्रों के नाम एफआईआर करायी है. बताया जा रहा है कि यह मामला 22 मई का है लेकिन पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद 27 अगस्त को एफआईआर दर्ज की है. महिला प्रोफेसर ने आरोप से संबंधित कई सबूत पुलिस को उपलब्ध कराये हैं. प्रोफेसर का कहना है कि आरोपी निर्वस्त्र करने और बीएचयू के चक्कर लगवाने की बात कहते थे.

तीन महीने पहले की घटना, अब एफआईआर दर्ज

महिला प्रोफेसर का आरोप है कि घटना 22 मई को हुई थी. जब दोपहर दो बजे आरोपियों में से एक उनके चैंबर में आया और बोला की वह उन्हें पद से हटवा देगा. इस पर वह अपने चैंबर से बाहर आ गयी. इस पर दूसरे आरापियों ने चैंबर का दरवाजा बंदकर दिया. एक ने उन्हें पकड़ लिया और कपड़े फाड़कर गलत हरकत करने की कोशिश की. दूसरा इसको रिकार्ड कर रहा था. अन्य लोगों ने उन्हें लात-घूंसे मारे. जब वह चिल्लायीं तो वहां कुछ लोग पहुंच और उन्हें बचाया. इस मामले की प्रोफेसर ने एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करायी है. चारों आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में एफआईआर करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें