कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव मिर्जापुर के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर वाराणसी पहुंची. मां विंध्यवासिनी में दर्शन पूजन करने के बाद डिंपल यहां पहुंची.
डिंपल यादव ने इस दौरान यूपी में इस बार सपा की सरकार आने का दावा किया. जानकारी के मुताबिक डिम्पल यादव कचहरी स्थित एक मिठाई दुकान में जाकर मिठाई का स्वाद चखा. इस दौरान उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गयी. डिंपल यादव ने भी सभी का अभिवादन हाथ जोड़कर किया.
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए डिंपल यादव ने बनारस की लोगों को दशहरा की बधाई दी. डिम्पल यादव ने कहा की माता का आशीर्वाद लेकर यहां आए हैं. बता दें कि पिछले दिनों प्रियंका गांधी वाराणसी दौरे पर आई थी.
Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कर दी भविष्यवाणी, चाचा शिवपाल और सपा के बीच गठबंधन तय…
मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा सार्थक होगी. यूपी में एक नई सरकार बनेगी, जो इस प्रदेश का भविष्य संवारने का काम करेगी. वहीं डिंपल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये किसी को भी आतंकवादी बना देते है. ये इनकी सोच और मानसिकता को दर्शाता है. इन्होने किसान भाइयो को भी आतंकवादी बना दिया.