18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: पत्नी ने शराब के लिए पैसे देने से किया इनकार, पति ने बच्चे को पटक-पटककर मार डाला

वाराणसी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यह एक व्यक्ति ने अपने ही जिगर के टुकड़े को शराब के पैसे न मिलने पर पटक-पटककर मार डाला.

Varanasi News: बड़ागांव थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में हृदय विदारक घटना सामने आई है. एक शराबी पति ने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा. पत्नी ने कहा कि घर में पैसे नहीं है. यह सुनते ही पति ने पत्नी की डंडे से पिटाई की और फिर अपने तीन महीने के मासूम को पटक-पटक के मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद वह घर से फरार हो गया. आस-पास के लोग पत्नी और बच्चे को इलाज़ के लिए अस्पताल ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पत्नी का इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

Undefined
Varanasi news: पत्नी ने शराब के लिए पैसे देने से किया इनकार, पति ने बच्चे को पटक-पटककर मार डाला 2

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपित राजन जायसवाल की 9 साल की बड़ी बेटी आरुषि और 5 साल का एक बेटा हर्षित भी है. राजन जायसवाल को उसके घर वालों ने पेट्रोल-डीजल खरीद कर ब्लैक में बेचने की दुकान खुलवाई थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, वो दुकान पर सुबह से शराब पीना शुरू कर देता था. राजन के शराब पीने की वजह से दुकान में घाटा लगने लगा, यह देख परिजनों ने उसको दुकान पर बैठना बंद करा दिया.

Also Read: Varanasi News: BHU के VC प्रो. सुधीर जैन ने नहीं संभाला कार्यभार, छात्रों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

राजन सुबह से घर से निकल जाता था और गांव में घूम कर लोगों से पैसे मांग कर शराब पीता था. सोमवार देर शाम पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा. पत्नी ने पैसे न होने की बात सुन कर आग बबूला हो गया और पहले लाठी से पत्नी की पिटाई की और बच्चे को गुस्से में पटक दिया. आस-पास के लोग चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर में पहुंचे तो आरोपित राजन जायसवाल घर से फरार हो गया. स्थानीय लोग महिला को और बच्चे को लेकर अस्पताल गए. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और बेसुध प्रीति जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

Also Read: Varanasi News: BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल की OT शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मरीजों को ऐसे निकाला सुरक्षित

बड़ागांव थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि आरोपित राजन ने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगा था. पत्नी द्वारा मना कर देने पर उसने बच्चे को पटक पटक कर मार डाला है. आरोपित को सोमवार देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ की जा रही है. आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. बच्चे के मृत होने की जानकारी मिलने पर दादी बच्चे के शव को ले कर फरार हो गयी है. दादी की तलाश पुलिस कर रही है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें