12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी: देव दीपावली पर साढ़े 13 लाख दीयों से जगमग होंगे गंगा घाट, काशी में इस बार टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

काशी में इस बार देव दीपावली पर अस्सी से नमोघाट तक के अर्धचंद्राकार गंगा के दोनों तट 13.5 लाख दीपों की रोशनी से जगमगाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि 10 लाख से अधिक की भीड़ जुटेगी. करीब एक माह पहले गंगा किनारे के 90 फीसदी होटल फुल हो चुके हैं.

वाराणसी में होने वाली देव दीपावली इस बार प्रभु श्रीराम को समर्पित होगी. काशी के घाटों पर रंगोली और दीपों के जरिये श्रीराम दरबार सजाया जाएगा. साथ ही अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर की झलक भी देखने को मिलेगी. देव दीपावली समितियां इस बार कुछ खास करने की तैयारी में जुट गई हैं. देव दीपावली 27 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दौरान अस्सी से नमोघाट तक के अर्धचंद्राकार गंगा के दोनों तट 13.5 लाख दीपों की रोशनी से जगमगाएंगे. वरुणा नदी के किनारे के घाटों पर भी देव दीपावली के भव्य आयोजन होंगे. घाटों के अलावा शहर के सभी कुंड, पोखरे, सरोवर और चौराहों को भी दीपों से सजाया जाएगा. वहीं गढ़वा घाट देव दीपावली समिति के अध्यक्ष धिमिरे ने बताया कि वर्षों बाद श्रीरामलला मंदिर में विराजेंगे. इसकी खुशी हर काशीवासी को है. इसलिए इस बार देव दीपावली अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर को समर्पित होगी. ब्रह्मा घाट देव दीपावली समिति के सतीश सेठ व शंकर शाहू और प्रह्लाद घाट देव दीपावली समिति के अभिजीत भारद्वाज ने बताया कि इस बार घाट से लेकर गलियों तक को श्रीराम मंदिर के रूप में सजाया जाएगा.

देव दीपावली की आरती श्रीराम को होगी समर्पित

वहीं जय मां गगा सेवा समिति के सदस्य श्रवण कुमार मिश्र ने कहा कि महादेव की नगर में इस बार देव दीपावली पर श्रीराम को समर्पित आरती होगी. इस बार घाट को आकर्षक रूप से दीयों की सजावज के साथ भागवान राम की रंगोली समर्पित किया जाएगा. वहीं दुर्गाघाट देव दीपावली समिति के संरक्षक नलिन मिश्र ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को उत्सव के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है. लोगों के सुझावों और को ध्यान में रखते हुए इस बार गलियों को राम मय अंदाज में सजाया जाएगा.

Also Read: वाराणसी में सर्राफा व्यवसायी के आवास और शोरूम पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, टीम खंगाल रही दस्तावेज
इन दिन काशी में उमड़ेगा जनसैलाब

काशी में इस बार देव दीपावली पर उम्मीद जताई जा रही है कि 10 लाख से अधिक की भीड़ जुटेगी. करीब एक माह पहले गंगा किनारे के 90 फीसदी होटल फुल हो चुके हैं. टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता के मुताबिक देव दीपावली पर ज्यादातर सैलानी तीन दिन की बुकिंग करा रहे हैं. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद पर्यटन के क्षेत्र में काशी में बड़ा और अहम बदलाव आया है. ऐसे में पर्यटकों की आमद भी तेजी से बढ़ी है. देव दीपावली के लिए गंगा किनारे के तकरीबन सभी होटल व लॉज 25 से 28 नवंबर तक फुल हैं.

रेती पर जलेंगे साढ़े तीन लाख दीये

बता दें कि देव दीपावली पर गंगा के सभी घाटों की अलौकिक सजावट होती है. इसके लिए पर्यटन विभाग तेल, दीया और बाती का इंतजाम करता है. उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत के मुताबिक देव दीपावली पर गंगा घाटों पर 13 लाख दीये जलाए जाएंगे. वहीं साढ़े तीन लाख दीये गंगा उस पार रेती पर जगमगाएंगे. इसकी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग पर रहेगी. तैयारियां शुरू हो गई हैं.

Also Read: लखनऊ में शारदीय नवरात्रि की धूम, बंगाल के मूर्तिकारों की मूर्ति की है भारी डिमांड, जानें क्या है खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें