उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर के बाद मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गुरु गोरखनाथ मंदिर में मां कालरात्रि देवी का पूजन किया और आरती उतारी.
गोरखनाथ मंदिर में पूजा करते सीएम योगी | प्रभात खबर
सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी और महानवमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.
आरती करते सीएम योगी | प्रभात खबर
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना मातृशक्ति के प्रति सनातन परम्परा के सम्मान का प्रतीक है. नवरात्रि केवल व्रत और उपवास का पर्व नहीं है, बल्कि नारी शक्ति एवं कन्याओं के सम्मान का भी पर्व है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | प्रभात खबर
सीएम योगी बुधवार को जंगल कौड़िया क्षेत्र में बने महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शिरकत करेंगे.
महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय | प्रभात खबर
इससे पहले, सीएम योगी कुशीनगर गए थे. वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया.
कुशीनगर में सीएम योगी | प्रभात खबर
सीएम योगी कुशीनगर दौरे के दौरान भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन और परिक्रमा की.
भगवान बुद्ध महापरिनिर्वाण मंदिर में सीएम योगी | प्रभात खबर