25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: भगवान शिव की नगरी में बही फागुन गीतों की बहार, मोदी-योगी से लेकर बुलडोजर बाबा तक का जिक्र

Varanasi News: काशी में होली की हुड़दंग और मस्ती पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं. इस बार के फागुन के गीतों में चुनावी लहर का असर खूब देखने को मिल रहा है. फागुन गीतों में बुलडोजर बाबा से लेकर योगी-मोदी का खूब जिक्र हो रहा है.

Varanasi News: काशी के घाटों पर बाबा भोलेनाथ के डमरू के साथ-साथ झाल-मंजीरा और फागुन गीतों की बयार भी एकसाथ बह चली है. काशी में रंग भरी एकादशी के साथ ही घाटों पर फागुन गीतों की बौछार देखने को मिलती है. इसके साथ ही काशी में रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन महाश्‍मशान मणिकर्णिका घाट पर होली खेली जाती है. इस बार की होली काशी में बहुत खास है.

फागुन गीतों में मोदी-योगी से लेकर बुलडोजर बाबा तक का नाम

इस बार के फागुन गीतों में बुलडोजर बाबा से लेकर योगी- मोदी जैसे शब्दों का खूब जिक्र हो रहा है. जिस तरह से योगी आदित्यनाथ सरकार की यूपी में वापसी हुई है, उसे लेकर काशीवासियों ने अलग तरह से अपनी खुशी का अंदाज-ए-बयां किया है, जो अद्भुत है. भगवान भोलेनाथ को समर्पित फागुन गीतों में चुनावी बयार की धमक खूब देखने को मिल रही है.

Also Read: वाराणसी में 40 नामजद और 600 अज्ञात को खिलाफ केस दर्ज, EVM में हेराफेरी के नाम पर माहौल खराब करने का आरोप
काशीवासियों में होली का खुमार

घाटों के शहर बनारस में यूपी के चुनाव खत्म होते ही वाराणसी में होली का खुमार देखने को मिल रहा है. यहां के कलाकारों ने वाराणसी के अस्सी घाट पर आज सुबह होलियाना अंदाज में गाना गाते हुए नजर आये तो वहीं गाने के बीच में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के नाम को भी शामिल किया.

Also Read: Varanasi News: रूस से बनारस आई विदेशी महिला के पास नहीं थे खाने के पैसे, लोगों ने की मदद
होली की शुरुआत

काशीवासियों ने ‘तन से मन पर रंग लगाकर होली खेले’, ‘शिवशंकर खेले मशाने में होली’, ‘चिता भस्म की रोरी हो’, ‘दिगम्बर खेले मशाने पर होली’ सहित कई फागुन के गीत गाए. काशी में यह मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना (विदाई) करा कर अपने धाम लाते हैं, जिसे उत्सव के रूप में काशीवासी मनाते हैं. इसे होली का प्रारम्‍भ भी माना जाता है. इस उत्सव में सभी शामिल होते हैं.

निराली है काशी की होली

इस बार की होली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोगों के लिए डबल खुशी का अवसर लेकर आया है. काशी में होली की हुड़दंग और मस्ती तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं. इस बार के फागुन के गीतों में चुनावी लहर का असर खूब देखने को मिल रहा है. फागुन गीतों में बुलडोजर बाबा से लेकर योगी मोदी का खूब जिक्र हो रहा है. काशी की होली की बात ही निराली है. दुनिया भर में लोग होली को मनाते हैं, पर बनारस में होली को पहनते हैं… ओढ़ते हैं… बिछाते हैं… उसे जीते हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें