13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ के हो सकेंगे दर्शन, राजपथ पर दिखेगी यूपी की यह खास झांकी

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार बाबा काशी विश्वनाथ का दरबार राजपथ पर नजर आएगा. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाली यूपी की झांकी में विश्वनाथ दरबार सहित मां गंगा भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगी.

Republic Day 2022: द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ दरबार पूरे विश्व में आस्था का प्रतीक माना जाता है. काशी विश्वनाथ धाम के बनने के बाद तो इसकी ख्याति और भी ज्यादा व्याप्त हो गयी है. ऐसे में काशी विश्वनाथ धाम में प्रतिदिन आ रहे भक्तों को बाबा का दर्शन करने का पुण्य लाभ इस बार गणतंत्र दिवस की झांकी के अवसर पर दिल्ली जनपथ के परेड समारोह में भी देखने को मिलेगा. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाली यूपी की झांकी में काशी विश्वनाथ दरबार सहित मां गंगा भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगी.

इसबार नागरिक काशी विश्वनाथ के दर्शन गणतंत्र दिवस के झांकी पर भी कर सकेंगे. दुनिया के लिए आकर्षण का केन्द्र बने नए रूप में सजा-संवराकर बाबा काशी विश्वनाथ का दरबार राजपथ पर नजर आएगा. इस बार जिन राज्यों की झांकी परेड में प्रदर्शित की जाएगी, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय और पंजाब शामिल हैं. केंद्र की विशेषज्ञ समिति ने इन झांकियों का चयन किया है. केंद्र की नौ झांकिया इस बार राजपथ पर नजर आएंगी.

Undefined
Republic day 2022: गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ के हो सकेंगे दर्शन, राजपथ पर दिखेगी यूपी की यह खास झांकी 3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तैयार होने के बाद बाबा के दरबार के अलौकिक भव्य स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों का अंबार काशी में उमड़ा पड़ा है. ऐसे में जब गणतंत्र दिवस समारोह में यूपी की झांकी को शामिल होने का मौका मिला, तो उसमें बाबा दरबार को प्रमुखता देना तय किया गया. काशी की संस्कृति और सभ्यता को सहेजे झांकी के अलावा बाबा काशी विश्वनाथ धाम दरबार का आकर्षण एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पर केंद्रित रहेगी.

Undefined
Republic day 2022: गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ के हो सकेंगे दर्शन, राजपथ पर दिखेगी यूपी की यह खास झांकी 4

इस बात की सूचना के बाद लोगों में हर्ष का माहौल है. काशीवासियों के लिए पीएम मोदी और उनके सांसद होने के नाते अपने शहरवासियों के प्रति यह तोहफा एक उत्सव के अनुभति से कम एहसास देने वाली नहीं है. यह सभी के लिए एक गर्व की अनुभूति देने वाला निर्णय है. उनके सांसद पीएम मोदी ने पहले ही काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण करवा कर यहां के लोगों को भावुक कर दिया है. वहीं गणतंत्र दिवस के परेड के मौके पर झांकी में चयनित होने की सूचना ने लोगों को खुशी से भर दिया है. इसके लिए पूरे काशीवासी अपने पीएम को धन्यवाद कर रहे हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें