20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशी विश्वनाथ की सावन में महंगी हुई मंगला आरती, रुद्राभिषेक का भी बढ़ा शुल्क, इन रूपों में होगा अद्भुत शृंगार

सावन मास में काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा-सुरक्षा, प्रवेश-निकास आदि पर विशेष नजर रखने की रणनीति बनाई जा रही है. हर वर्ष की तरह ही गोदौलिया, मैदागिन, दशाश्वमेध व गंगा घाट से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आने-जाने का मार्ग तय कर दिया गया है.

Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के आठ सोमवार पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन श्रद्धालुओं को होंगे. इस बार श्रद्धालु सावन में काशी विश्वनाथ के आठ स्वरूपों में दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही सावन में बाबा के भक्तों को मंगला आरती, सोमवार को दर्शन और शृंगार के लिए पहले से ज्यादा खर्च करना होगा. मंदिर प्रबंधन ने इनका शुल्क बढ़ा दिया है.

सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा का शृंगार किया जाएगा. दूसरे सोमवार पर गौरी शंकर (शंकर पार्वती), तीसरे सोमवार को अमृत वर्षा शृंगार, चौथे सोमवार को भागीरथी शृंगार, पांचवे सोमवार को तपस्यारत पार्वती शृंगार, छठवें सोमवार को शंकर पार्वती गणेश शृंगार, सातवें सोमवार को अर्धनारीश्वर शृंगार और आठवें सोमवार को रुद्राक्ष शृंगार किया जाएगा. एक अगस्त को मासिक पूर्णिमा शृंगार और 31 अगस्त को वार्षिक झूला श्रृंगार किया जाएगा.

इसके साथ ही काशी विश्वनाथ की आरती को लेकर भी अहम निर्णय किया गया है. काशी विश्वनाथ की मंगला आरती का टिकट सावन के सोमवार के दिन दो हजार का मिलेगा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर ये निर्णय किया गया है. वर्तमान में मंगला आरती का टिकट एक हजार रुपये है.

Also Read: Wrestlers Protest: पहलवानों के सड़क के बजाय कोर्ट में लड़ाई लड़ने के ऐलान पर बृजभूषण शरण सिंह ने कही ये बात

इसके अलावा रुद्राभिषेक एक शास्त्री से कराने पर 700 रुपये और पांच शास्त्रियों से कराने पर 3000 रुपये देने होंगे. इसी तरह श्रावण सन्यासी भोग के लिए सावन के सोमवार के दिन 7500 रुपये देने होंगे.

अहम बात है कि अधिमास के कारण इस बार सावन दो माह का होगा. इस वजह से इसमें आठ सोमवार पड़ेंगे. वहीं सावन माह की शुरुआत चार जुलाई से होगी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी के मुताबिक सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 750 रुपए और सावन के सोमवार को श्रृंगार के लिए 20 हजार रुपए खर्च करने होंगे.

इसके साथ ही सावन में काशी विश्वनाथ धाम आने वाले शिव भक्तों का भव्य स्वागत होगा. मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर भक्तों की अगवानी पुष्पवर्षा से होगी. सावन में देश विदेश से श्रद्धालुओं के काशी पहुंचने की उम्मीद है. इसके मद्देनजर मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की अगवानी के लिए धाम परिसर को तैयार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें