Varanasi News: आचार संहिता लागू होने के बाद भी वाराणसी में कुछ राजनीतिक दल इसका पालन नहीं कर रहे हैं. इन दलों के नेता धड़ल्ले से आचार संहिता का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसका सबूत उनकी चार पहिया गाड़ियों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के झंडे दे रहे हैं. इसके बावजूद भी फ्लाइंग स्क्वाड व जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
आचार संहिता का पालन कराने की सारी जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख़्त निर्देश के तहत दिया था, तो फिर इस स्थिति में जवाबदेही किसकी बनती है, जिलाधिकारी की या सम्बंधित अधिकारियों की, इसका जवाब कौन देगा ?
चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बैठक करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव आयोग के निर्देश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा था. साथ ही हिदायत दी थी कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद वाराणसी में राजनीतिक दलों के नेता खुलेआम आचार संहिता का मजाक बना रहे हैं और जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
वाराणसी में चार पहिया वाहनों पर राजनीतिक पार्टियों के झंडे लगाकर नेता चल रहे हैं और फ्लाइंग स्क्वाड व जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है. चुनाव तिथि घोषित होते ही आचार संहिता को लेकर सभी को जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए राजनीतिक प्रचार प्रसार को लेकर नियमों का पालन करने के लिए कहा गया था.
इस दौरान सभी पार्टियों के होर्डिंग और बैनरों को जिला प्रशासन उतरवाने का दावा कर रहा है. वहीं चार पहिया वाहनों से भी झंडे उतरवाने की बात कही जा रही है. मगर विभिन्न राजनीतिक दलों के वाहनों पर लगे ये झंडे तो कुछ और ही कहानी कहते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये वाहन साफ तौर पर आचार संहिता का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी