वाराणसी: माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से चलेगी. 18 व 22 अक्टूबर को वाराणसी से चलेगी. इस दौरान यह कुल चार फेरे लगाएगी. यूपी में यह ट्रेन सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रात को 11.20 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इसी तरह ये ट्रेन 18 व 22 अक्टूबर को वाराणसी से सुबह 6.20 बजे चलेगी. अगले दिन पूर्वाहन 11.40 बजे माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचाएगी. इस ट्रेन में वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली होगी. ये स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर), जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.