Gorakhpur News: गोरखपुर सांसद रवि किशन ने बाबा विश्वनाथ दरबार में दर्शन करने के बाद मीडिया से कहा कि महादेव के चरणों में आशीर्वाद लेते हुए बाबा को धन्यवाद कह चुका हूं. काशी फ़िल्म महोत्सव में शरीक होने आए फिल्म एक्टर ने कहा, ‘मैं बहुत प्रसन्न हूं. हमेशा ही मैं बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए सोमवार को आता था. आज बाबा की भव्यता को देखकर मुग्ध हो गया हूं. इसके लिए मैं देश के पीएम को धन्यवाद करता हूं.’
पत्नी और बेटी के साथ बाबा धाम आए गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में काफी भीड़ है. पूरा प्रशासन यहां लगा सुरक्षा में लगा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘जो शिवभक्ति मैंने यहां देखी है वह अद्भुत है.’ उन्होंने कहा कि आज काशी फ़िल्म महोत्सव का आगाज हो रहा है. इससे पूरे विश्व में यूपी के बारे में लोगों को जानने को मिलेगा कि यहां शूटिंग के कितने सारे लोकेशन हैं.’
बुधवार 28 दिसंबर को 40 करोड़ से ज्यादा सब्सिडी बांटी जाएगी. इसमें हिंदी व भोजपुरी दोनों फिल्में शामिल हैं. रवि किशन ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके सौजन्य से काशी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन महादेव की धरती पर हो रहा है. इससे आने वाले समय में यहां रोजगार की सम्भावनाएं बनेंगी. यहां फ़िल्म सिटी बनने से क़ई रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा, ‘मेरी तरह करियर बनाने के लिए बच्चों को यहां वहां भागना नहीं पड़ेगा. उन्हें यहीं अपने शहर और स्टेट में ही फ़िल्म सिटी बनने से रोजगार मिल जाएगा.’
शिव ही मेरे रक्षक हैं,
शिव ही मेरे आराध्य,
शिव ही मेरी साधना,
शिवजी मेरे विश्वास..!
आज परिवार पत्नी प्रीति शुक्ला और बेटी रीवा के साथ महादेव की शरण में.. 🙏 #हर__हर__महादेव pic.twitter.com/lFhWrWmnuQ— Ravi Kishan (@ravikishann) December 27, 2021
गोरखपुर सांसद रवि किशन ने बीजेपी से ब्राह्मणों के नाराज होने के सवाल पर कहा कि ब्राह्मणों को कभी नाराज होने का मौका सीएम और पीएम ने नहीं दिया है. ब्राह्मण ज्ञान और अध्यात्म के द्वेता हैं. ब्राह्मण हमेशा नि:स्वार्थ भावना से सेवा करता है. ब्राह्मण हमेशा बीजेपी के साथ रहा है. जो लोग भी कह रहे हैं कि ब्राह्मण नाराज हैं सरकार से वे गलत कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलाकर इस बारे में चिंतन-मंथन भी किया था. इसमें ये बात सामने आई कि ब्राह्मण कहीं नाराज़ नहीं है.
कन्नौज के इत्र व्यापारी के घर से 255 करोड़ रुपये मिलने की बात पर रवि किशन ने कहा कि यहां काशी में 350 करोड़ रुपये की भव्यता देखने को मिली भक्तों को और उधर कन्नौज में इतने पैसे मिलने से एक तरह से रिकवरी हो गई पैसों की. इत्र व्यापारी के घर के दीवारों से पैसे निकल रहे हैं. उनके इत्र से खुशबू की जगह बदबू आ रही है. जनता सब देख रही है. सपा, बसपा, कांग्रेस इन सभी दलों ने क्या किया और बीजेपी क्या कर रही हैं. आने वाले समय में भारत सोने की चिड़िया बनेगा.
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखकर यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. उसको लेकर बीजेपी के ही लीडर वरूण गांधी ने कहा है कि रैली बंदकर देश की भलाई के बारे में भाजपा सोचे. नाइट कर्फ्यू से कुछ नहीं होने वाला. इसके जवाब में गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वरुण गांधी ऐसा क्यों कह रहे हैं. मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि वे इसके बारे में देश के पीएम, सीएम, और वैज्ञानिकों को सोचने दें. इसके पहले भी कोरोनकाल में पीएम ने देश को महामारी से बचाया है. वे आगे भी देशहित को देखते हुए ही फैसला लेंगे.’
रिपोर्ट : विपिन सिंह