20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nepal Plane Crash: बेटा होने पर पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गया था सोनू, विमान हादसे में चली गई जान…

सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था. करीब छह महीने पहले उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है, इसलिए अपनी मन्नत पूरी होने के बाद वह भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने गया था. लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

Varanasi: नेपाल विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में से एक सोनू जायसवाल हाल में पुत्र प्राप्ति की मन्नत पूरी होने के बाद काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गया था. परिवार के सदस्यों के मुताबिक 35 वर्षीय सोनू की दो बेटियां हैं और उसने भगवान पशुपतिनाथ से मन्नत मानी थी कि अगर उसके घर अब बेटा पैदा हुआ तो वह मंदिर आएगा. सोनू की मन्नत तो पूरी हुई. लेकिन, परिवार के साथ खुशियां मनाने के लिए अब वह दुनिया में नहीं है.

तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को गया था नेपाल

सोनू के रिश्तेदार और चक जैनब गांव के प्रधान विजय जायसवाल ने बताया कि सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था. करीब छह महीने पहले उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है, इसलिए अपनी मन्नत पूरी होने के बाद वह भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने गया था. लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

दुर्घटना से पहले किया था फेसबुक लाइव

सोनू ने दुर्घटना से कुछ पल पहले एक फेसबुक लाइव वीडियो शूट किया था. इसमें पहले वह विमान के अंदर और बाहर का दृश्य दिखाता है. कुछ सेंकेड बाद विमान हवा में गोते खाने लगता है. अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगती हैं और प्लेन क्रैश हो जाता है.

हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल

सोनू आबकारी के व्यापार से जुड़ा था. उसकी जिले में शराब की दुकान है. ग्रामीणों के मुताबिक उसका अलावलपुर चट्टी में एक घर है. लेकिन, इस समय वह वाराणसी के सारनाथ में रह रहा था. मृतकों में सोनू के तीन अन्य दोस्त 25 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा, 22 वर्षीय विशाल शर्मा और 27 वर्षीय अनिल कुमार राजभर भी शामिल हैं. हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है. सोमवार को गांव में दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं.

पत्नी को हादसे की जानकारी नहीं

ग्राम प्रधान ने बताया कि विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही पूरा गांव सोनू के घर के बाहर इकट्ठा हो गया और उसकी कुशलता की कामना करने लगा. लोग प्रार्थना कर रहे थे कि सोनू इस हादसे में सुरक्षित हो. बाद में जिला प्रशासन के अधिकारियों के जरिए परिजनों को सोनू की मौत का समाचार मिला. सोनू की पत्नी और बच्चों को अभी तक घटना के बारे में नहीं बताया गया है, वे दूसरे घर में हैं.

Also Read: नेपाल प्लेन क्रैश में यूपी के 5 युवाओं की मौत, प्लेन क्रैश से पहले किया था फेसबुक लाइव, CM योगी ने जताया शोक..
मंगलवार को लौटना था गाजीपुर

ग्रामीणों ने बताया कि सोनू और उसके तीन दोस्तों को लोकप्रिय पर्यटन स्थल पोखरा में पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के बाद मंगलवार को गाजीपुर लौटना था. चारों पशुपतिनाथ मंदिर के पास गौशाला में रुके थे और फिर पोखरा जाने से पहले थमेल में होटल ‘डिस्कवरी इन’ में रुके थे. ये लोग गोरखपुर के रास्ते पोखरा से भारत लौटने की योजना बना रहे थे. लेकिन इनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था.

प्रशासन भारतीय दूतावास के संपर्क में

गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया “नेपाल में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों में गाजीपुर के सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा भी शामिल हैं. वे कासिमाबाद तहसील के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे. मृतकों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है. हमारे उपजिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी उनसे मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम भारतीय दूतावास के संपर्क में भी हैं. शव प्राप्त होने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें