15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी सरकार बनने के बाद बाइक पर फ्री होगी 3 लोगों की सवारी, नहीं कटेगा चालान- ओम प्रकाश राजभर

सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर आज वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर बाइक पर तीन सवारी लेकर चलने पर बाइक सवार का चालान नहीं कटेगा.

सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर आज वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने मुस्लिम बहुल क्षेत्र लोहता में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ओपी राजभर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शान में कसीदे पढ़े. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि मुख्तार यूपी में जहां से चाहे चुनाव से चुनाव लड़ सकते हैं. मुख्तार के ऊपर कोर्ट से कोई आरोप थोड़े सिद्ध हुआ हैं.

यूपी में चुनाव जीतने पर बाइक पर 3 सवारी फ्री

ओपी राजभर ने वाराणसी में ऐलान किया कि गठबंधन कि जब सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी तो बाइक पर तीन सवारी लेकर चलने पर बाइक सवार का चालान नहीं कटेगा. ओपी राजभर ने कहा कि ट्रेन में 70 सीट होती हैं. 300 आदमी डिब्बे में बैठते हैं, फिर भी चालान नहीं होती है. 9 सवारी पर जीप पास होती हैं और 22 लोगो को लेकर जाती हैं उसपर चालान नहीं होती हैं. 2 सवारी पर मोटरसाइकिल है, वे 3 कर लेते हैं, तो चालान क्यों होता है. हमारी सरकार बनने के बाद 3 सवारी फ्री होगी, कोई चालान नहीं होगा.

ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर साधा निशाना

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ जैसा बीजेपी ने व्यवहार किया है, उसका सूद ब्याज समेत वापस करने आ रही हैं, वे यहां. ममता बनर्जी ही नहीं अभी देखते रहिये बहुत बड़े-बड़े नाम आपको मैदान में देखने को मिलेंगे. मुख्तार अंसारी को आपलोग कहां से चुनाव लड़ा रहे हैं. इसके जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे जहां से चाहे चुनाव लड़े, वे अगर कहेंगे हमसे चुनाव लड़ने के लिए तो जरूर लड़वाएंगे चुनाव और जब बृजेश सिंह बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं, तो हम क्यों नहीं मुख्तार अंसारी को चुनाव लड़ा सकते हैं.

शाहरुख खान की ओर से लता मंगेश्कर जी के अंतिम दर्शन के दौरान फातिहा पढ़ने को लेकर हरियाणा बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्षका बयान की वे थूक लगाकर फातिहा पढ़े. इसपर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर में चुनाव प्रचार के दौरान थूक लगाकर पर्चा बांट रहे हैं, तब कोरोना नहीं दिखा.

अनुप्रिया पटेल को लेकर कहा कि उन्होंने रोहिणी रिपोर्ट अबतक नहीं दिया, क्या वे इसपर जवाब दे पाएंगी. 2017 में उन्होंने रोहिणी रिपोर्ट देने के लिए कहा था, अबतक नहीं दिया. सबसे ज्यादा उन्हीं की बिरादरी के किसान है, उनका शोषण हो रहा है, उसपर वे नहीं बोलते हैं. गरीब पिछडों, बेरोजगारी पर नहीं बोल रही है. अपनी सरकार बनने पर शराब बंदी की घोषणा को लेकर ओमप्रकाश राजभर बोले कि हम बोलते रहेंगे. युही पहले सरकार बनने दीजिये फिर इसपर विचार करेंगे.

बीजेपी के एक नेता की ओर से यह बोला गया है कि सपा की सरकार बनने पर रमजान के सर पर सेहरा बंधेगा किसी तिवारी या सिंह के सर पर नहीं, इसके जवाब पर राजभर बोले कि जब चुनाव आता है, तो बीजेपी धर्म का चश्मा पहनकर नफरत बोलती हैं. ये क्यों ये लोग भूल जाते हैं कि जब देश के पीएम मोदी नवाज शरीफ की पत्नी को शाल भेंट करते हैं, चाय पीते हैं और दरगाह पर जाते हैं, बिरयानी खाकर लौट आते हैं. लाल कृष्ण आडवाणी जाते हैं पाकिस्तान तो जिन्ना की मजार पर चादर चढ़ाकर आते हैं. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने भी समझौता एक्सप्रेस चलवाया था, ताकि भाजपाई वहां जाएंगे, बिरयानी खाएंगे, टिफिन में भरेंगे लेकर चले आएंगे. हम तो यहां मुद्दा ये उठा रहे हैं कि सब्सिडी महंगी कर दी गई है, बुनकर के पावरलूम को इतना महंगा कर दिया गया है कि वे बेरोजगार हो रहे हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अपराधियों से सावधान रहिएगा, खासकर दो लोगों से अखिलेश यादव और जयंत सिंह. इसपर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2 नहीं 3 लोग एक मैं भी मुझे तो वे भूल ही गए हैं. न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रान, प्रोट्रान ये तीनो मिलकर परमाणु बम बन रहे हैं. 10 मार्च को गाना बजेगा की चल सन्यासी मन्दिर में, मैं जहां खड़ा हूं, वहां एक भी विकास का कार्य 5 साल में नहीं हुआ है. नागपुर में बीजेपी के नेताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है. योगी आदित्यनाथ ने जब सीएम पद की शपथ ली, उनके ऊपर आपराधिक मुकदमे थे. सरकार में रहते उन्होंने मुकदमे वापस लिए है. डिप्टी सीएम केश्वप्रसाद मौर्या पर मुकदमे थे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें