वाराणसी के राजातालाब के भवानी पुर गांव एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है. आरोपित युवक ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. वहीं आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबित वाराणसी (Varanasi) के राजातालाब थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी ताज मोहम्मद कपड़ा सिलाई का काम करता है. शुक्रवार को ताज मोहम्मद ने अपने हाथों से झंडा सिला और अपने घर की छत पर लगा दिया और पाक जिंदाबाद के नारे लगाने लगा, जिसके बाद आस पड़ोस के लोगो ने उसके नारेबाजी पर विरोध किया और झंडा उतारने को कहा.
लेकिन ताज मोहम्मद झंडा नही उतारने को तैयार हुआ. घटना के बाद मोहल्ले के लोगो ने इसकी सूचना राजातालाब थाने को दी. लोगों की सूचना पर पहुची पुलिस ने झंडा उतरवाया और ताज मोहम्मद को पकड़ के थाने ले गयी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने ताज मोहम्मद से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसको मोहल्ले वालों के कहने पर झंडा लगाया था. इस पूरे मामले में राजातालाब थाना प्रभारी ने बताया कि पाकिस्तान के झंडे को कब्जे में ले कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में कार्यवाई की गई है. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है और किसी की संलिप्ता पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का केस नहीं लड़ेंगे आगरा के वकील