Varanasi News: शहर के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में क्लास-3 की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर परिजनों का आक्रोश थम नहीं रहा है. इस बीच दुष्कर्म मामले में आज उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम सनबीम स्कूल पहुंची. आयोग की टीम ने पूरे स्कूल का निरीक्षण किया. टीम ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी कि घटना से जुड़ा पूरा विवरण यदि उनके पास तीन दिन में नहीं आया तो स्कूल मैनेजमेंट कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
बच्ची के साथ हुई दुराचार की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्यों ने बताया कि, निरीक्षण के दौरान एक क्लास टीचर एकेडमिक हेड के लोग कोऑर्डिनेटर से स्कूल में मुलाकात हुई. टीम को बताया कि स्कूल के सभी महत्वपूर्ण लोगों को कमिश्नर द्वारा गठित की गई SIT जांच में पेश होने को कहा गया है, तो सभी लोग वहां गए है और किसी को भी अन्य बाते बताने से मना किया गया है.
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल ने बताया कि बीती 26 नवंबर को सनबीम स्कूल में 9 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वह बाल कल्याण समिति की वाराणसी की अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय और बाल संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह के साथ लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल का निरीक्षण करने गई थीं.
Also Read: Varanasi News: स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, बोलीं- सरकार को जागना होगा
निर्मला पटेल ने बताया कि सहयोग न करने के बावजूद उनकी टीम ने स्कूल में मौजूद लोगों का बयान दर्ज किया है. आयोग के सदस्यों की नजर में इस मामले में प्रथम दृष्टया स्कूल की कमी सामने आई है. इस मामले में आयोग की ओर से जल्द ही ठोस और सार्थक निर्णय लिया जाएगा.
Also Read: Varanasi News: काशी में अक्षयवट को पहुंचा आघात तो बीजेपी पर बरसे अखिलेश, कहा- BJP को उखाड़ फेकेंगी UP की जनता
दरअसल, क्लास-3 की छात्रा (9) के साथ 26 नवंबर को सनबीम स्कूल के टॉयलेट में स्वीपर अजय कुमार उर्फ सिंकू ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने मासूम बच्ची को धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो बहुत पीटेंगे. बच्ची ने स्कूल से घर पहुंचते हीअपनी मां को पूरी बात बताई. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह