23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi: पीएम मोदी ने निभाया वाराणसी की बेटी प्रशांति से किया वादा, 20 महीने में बना स्पोर्ट्स सेंटर

PM Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधानसभा चुनाव के लगभग 4 महीने बाद आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. वहीं पीएम के वारणसी दौरे से पद्मश्री अवॉर्डी बास्केटबाल खिलाड़ी प्रशांति सिंह का एक सपना भी पूरा होने जा रहा है, जिसका वादा खुद प्रधानमंत्री ने किया था.

PM Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधानसभा चुनाव के लगभग 4 महीने बाद आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी एक जनसभा के दौरान 1743 करोड़ की 45 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. अपने करीब साढ़े चार घंटे के काशी दौरे के दौरान 553.76 करोड़ की तीस योजनाओं का लोकार्पण और 1220.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं पीएम के वारणसी दौरे से पद्मश्री अवॉर्डी बास्केटबाल खिलाड़ी प्रशांति सिंह का एक सपना भी पूरा होने जा रहा है, जिसका वादा खुद प्रधानमंत्री ने किया था.

बास्केटबाल खिलाड़ी प्रशांति सिंह ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि आज मेरा सपना साकार होने जा रहा है. प्रशांति ने 10 नवंबर 2020 पीएम मोदी से स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मांग की थी. डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के कायाकल्प के साथ आज प्रशांति सिंह का वो सपना पूरा होने जा रहा है. पीएम मोदी काशी को क़ई परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी पद्मश्री अवॉर्डी बास्केटबाल खिलाड़ी प्रशांति सिंह से 20 महीने पहले किया वादा भी पूरा करेंगे. इंडियन बास्केटबाल टीम की पूर्व कप्तान प्रशांति सिंह ने 10 नवंबर 2020 पीएम मोदी से स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मांग की थी.

Also Read: PM Modi Varanasi Visit Live: काशी को सौगात देने आज आ रहे PM मोदी, जानें क्या है खास

डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के कायाकल्प के साथ आज प्रशांति सिंह का वो सपना पूरा होने जा रहा है. इस बात की खुशी जाहिर करते हुए बास्केटबाल खिलाड़ी प्रशांति सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि “आज सपना हुआ साकार, वाराणसी में होगा पहला सुसज्जित और आधुनिक खेल सुविधा केंद्र, यह पूर्वांचल और भारत की युवा प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इसके लिए मैं हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद करना चाहूंगी.” इस दौरान प्रशांति सिंह ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये निमंत्रण पत्र की फ़ोटो भी ट्वीट में लगाई है. जिसपर उन्हें स्पोर्ट्स कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशिष्ट खिलाड़ी के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें