Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वह प्रदेश भर के करीब डेढ़ लाख पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ प्रदान करेंगे. योजना से जुड़े लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री वाराणसी में पीएम स्वनिधि, आयुष्मान और पीएम आवास योजना के तीन-तीन लाभार्थियाें को अपने हाथ से चेक और प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे. पीएम स्वनिधि योजना के तहत पटरी दुकानदारों के बैंक खाते में सीधे धनराशि भेजी जाएगी. नगर विकास विभाग इसे लेकर सभी तैयारियों को तेजी से पूरा करने में जुटा है. यूपी सरकार ने सभी नगरीय निकायों को पटरी दुकानदारों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं.
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जून 2020 में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने शुरू की थी. इस योजना का मकसद उन लोगों को सहारा देना था, जो कोरोना संक्रमण काल में अपनी आजीविका का जरिया खो चुके थे. योजना के जरिए आजीविका खो चुके रेहड़ी व पटरी दुकानदारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पहला कर्ज 10 हजार रुपये का मिलता है. पहला कर्ज समय पर चुकाने वाले दुकानदारों को दूसरी बार में 20 हजार और तीसरी बार में 30 हजार रुपये का कर्ज मिलता है. इस योजना में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है.
यूपी में अब तक 12 लाख पटरी दुकानदार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठा चुके हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान डेढ़ लाख पटरी दुकानदारों को योजना के तहत धनराशि प्रदान करेंगे. प्रदेश के नगरीय निकाय निदेशक डॉ. नितिन बंसल ने सभी निकायों को अपने यहां प्रथम कर्ज के लिए आवेदन प्राप्त करने और उन्हें स्वीकृति प्रदान कराने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही लंबित पड़े पहले, दूसरे व तीसरे कर्ज के आवेदन को स्वीकृति प्रदान करने के लिए कहा गया है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को केंद्र की अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके और वह आत्मनिर्भर बन सकें.
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के जरिए छोटे-छोटे लोन पाकर लोग अपना धंधा, स्टार्टअप शुरू करते हैं. हर किसी जरूरतमंद को यह सुविधा उपलब्ध है. कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर अप्लाई करें. इसमें बहुत ज्यादा दस्तवेजों की भी आवश्यकता नहीं होती है. केवल आधार कार्ड के जरिए लोन पास कराया जा सकता है. जिन लोगों का सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है वह भी 10 हजार का लोन ले सकते हैं. जब वह 10 हज़ार का लोन चुकता करेंगे तो उनको 20 हज़ार का लोन मिलेगा और जब 20 हजार का लोन चुकता करेंगे तो ये धनराशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी जाएगी.