Varanasi News: पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई यानी कल वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी काशी को 1812 करोड़ से ज्यादा की 45 योजनाओं और परियोजनाओं की सौगात देंगे. काशी में पीएम मोदी के तीन मुख्य कार्यक्रम हैं, जिनकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी काशी के लिए कई सौगात लेकर आएंगे.
जिलाधिकारी शर्मा ने बताया कि, पीएम मोदी दोपहर 2 बजे के वाराणसी के बाबतपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन आएंगे. पुलिस लाइन से कार द्वारा अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज पहुंचकर, वहां 25 करोड़ की लागत से बने अक्षय पात्र मेगा किचन का निरीक्षण और उद्घाटन करेंगे.
कौशल राज शर्मा ने बताया कि, वाराणसी में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम भी रखा गया है. स्पोर्ट्स का एक बहुत बड़ा कार्यक्रम सिगरा स्टेडियम में आयोजित होने वाला है. 12 सौ करोड़ की परियोजनाये हैं जिसका शिलान्यास किया जाएगा. कुल मिलाकर के 1800 करोड़ परियोजनाओं की सौगात काशी को मिलने जा रही हैं.
सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ अधिकारी न सिर्फ वाराणासी जनपद के बल्कि आसपास के जनपदों के भी बुलाए गए हैं. एडिशनल रैंक के सारे अधिकारी बुलाए गए हैं।.कार्यक्रम के आसपास जो लोग भी एंट्री करेंगे उसकी विशेष चेकिंग के लिए जो इनविटेशन कार्ड दिए जा रहे हैं.अबकी बार किस सीरियल नम्बर का कार्ड किसको दिया जा रहा है. उसको भी दर्ज कराया जा रहा है. आईडेंटीफाई करने के लिए लगभग 10 पार्टी के लोग सिविल डिफेंस के रखे जाएंगे। ताकि जिनकी भी उसमें एंट्री हो पहचाने लोग हो। एंट्री इनविटेशन कार्ड के माध्यम से होगी। अन्य जो रूट है उसमें पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग कराई गई हैं.
Also Read: Varanasi News: वाराणसी पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी, PM मोदी के दौरे से पहले लिया तैयारियों का जायजा
रिपोर्ट- विपिन सिंह